विधानसभा क्षेत्र जतारा की जनता ने ठाना है किरण अहिरवार को विधायक बनाना है

जतारा क्षेत्र की जनता की आवाज किरण को मिला टिकट तो जीत पक्की     


      अजय कुमार अहिरवार aapkedwar news        

 चंदेरा/ मध्यप्रदेश मे आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर सभी पार्टिया अपनी अपनी तैयारिया कर रही है चुनाव जीतने के लिये तरह तरह के प्रयास पार्टियो के द्वारा किये जा रहे है एक ओर भाजपा पार्टी चुनाव जीतने के लिये अपनी पूरी ताकत लगा रही हैं जनता को अपनी ओर आकर्षित करने के लिये मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तरह तरह की योजनाये चला रहे है महिलाओ को मनाने के लिये लाड्ली बहना योजना ,लाड्ली बहना आवास योजना चला रहे है लेकिन पाँच साल सरकार रहने पर महगाई और भ्रष्टाचार के चलते क्षेत्र की जनता को रिझा नही पा रहे है इस बार विधान सभा के चुनाव मे क्षेत्र की जनता ने अहम फैसला लिया है की अबकी बार सरकार बदलना है जिसमे लोगो का भाजपा सरकार के खिलाफ खुला विरोध भी देखने को मिल रहा है मध्यप्रदेश की एक अहम सीट जतारा विधान सभा मानी जाती है जहाँ वर्तमान मे विधायक भी भाजपा पार्टी से है लेकिन इस बार जतारा विधान सभा की जनता भाजपा के विधायक से नाखुश दिखाई दे रही है आये दिन इनके खिलाफ विरोध भी देखने को मिल रहा है सूत्रो व क्षेत्र के लोगो की माने तो इस बार जतारा क्षेत्र के लोग कांग्रेस का खुलकर साथ दे रहे है और जतारा विधान सभा से कोंग्रेस की पूर्व लोकसभा प्रत्यासी किरण अहिरवार को टिकट देने की माँग कर रहे है यदि जतारा विधानसभा क्षेत्र से किरण अहिरवार को टिकट मिलता है तो जाहिर सी बात है की भारी मतो से कांग्रेस पार्टी की प्रत्यासी किरण अहिरवार की जीत निश्चित है और ये सीट कांग्रेस के खाते मे आयेगी क्षेत्र मे बहुत ही अच्छी लहर कांग्रेस नेत्री किरण अहिरवार की देखने को मिल रही है आपको बता दे की राजनीती के क्षेत्र मे किरण अहिरवार का अनुभव भी पुराना है वे एक निडर प्रत्यासी मानी जाती है आये दिन लोगो से इनका मिलना जुलना लगा रह्ता है हर सुख दुख मे लोगो से जुड़ी रह्ती है इनका यही व्यवहार क्षेत्र के लोगो को पसंद आ रहा है इसलिये लोगो के द्वारा इनको टिकट दिलाने के लिये लगातार माँग की जा रही है यदि किरण अहिरवार को टिकट मिलता है तो विपक्ष पार्टी को इनको टक्कर देने के लिये एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...