वन विभाग जतारा की सबसे बड़ी जपती की कार्यवाही


टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़ /  मुख्य वन संरक्षक वन व्रत छतरपुर एवं वन मंडल अधिकारी टीकमगढ़ के दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन में वन अपराधों पर अंकुश एवं नियंत्रण स्थापित करने के लिए वन परक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार को

24 सितंबर 2023 की रात्रि मे मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई की वन परिक्षेत्र जतारा की बीट मुहारा के  संरक्षित कक्ष क्रमांक पी 250 मैं वन माफियाओं के द्वारा एक जेसीबी एवं दो ट्रैक्टरों के माध्यम से वन क्षेत्र में अवैध रूप से मिट्टी एवं मुर्म का अवैध रूप से उत्खनन कर परिवहन का कार्य किया जा रहा है इसके पश्चात सूचना के आधार पर दल का गठन करते हुए मौके से वन अमले को भेजा गया तो मौके से जाकर देखा कि वन क्षेत्र में एक पीले रंग की जेसीबी उत्खनन करते हुए पास में खड़े दो ट्रैक्टर (एक नीले रंग का पावर ट्रैक एवं एक लाल रंग का महिंद्रा कंपनी का ट्रैक्टर) में वन क्षेत्र से मिट्टी एवं मुर्म खोदकर लोड कर रही है तत्पश्चात वाहन चालकों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपना नाम पता मैथिलीशरण यादव, सुरेंद्र सिंह घोष, जय हिंद घोष, हरगोविंद कुशवाहा एवं जीनस घोष बताते हुए वन क्षेत्र में अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने के कोई भी अभिलेख एवं अनुमति उनके द्वारा नहीं दिखाई गई जिसके कारण उक्त  वाहनों को अवैध उत्खनन एवं परिवहन में सनलिप्त होने के कारण विधिवत जप्त करते हुए भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत मौके से जपती की कार्यवाही करके आरोपियों के विरुद्ध नाम जद वन अपराध प्रकरण क्रमांक 3523/12 दिनांक 24/09/2023 पंजीबद्ध किया गया | उक्त कार्रवाई शिशुपाल अहिरवार वन परक्षेत्र अधिकारी जतारा के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में की गई जिसमें वन परक्षेत्र जतारा के बन अमले के रूप में अश्विनी कुमार मिश्रा डिप्टी रेंजर, रियाजुद्दीन काजि बनपाल,शिवम पटेल वनरक्षक, प्रमोद अहिरवार वनरक्षक, विवेक वंशकार वनरक्षक, जयप्रकाश यादव वनरक्षक, जयराम अहिरवार वनरक्षक, अमन प्रजापति वनरक्षक, अनिल द्विवेदी स्थाई कर्मी,आजाद खान स्थाई कर्मी, राहुल वर्मा वाहन चालक इत्यादि उपस्थित रहे |



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

विपक्षी दलों में खलबली के खतरनाक संकेत

  भारत में लोकतंत्र खतरे में हो या न हो लेकिन तमाम विपक्षीदल जरूर खतरे में नजर आ रहे हैं।  अनेक क्षेत्रीय दल अब सत्तारूढ़ भाजपा से मोर्चा लेन...