ग्वालियर l पुलिस कन्ट्रोल रूम सभागार में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल की अध्यक्षता में ईद मिलाद-उन-नबी त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एएसपी ऋषिकेश मीना, गजेन्द्र सिंह वर्धमान, निरंजन शर्मा, सीएसपी लष्कर षियाज़ के.एमएवं शहर काजी अब्दुल अजीज बारसी सहित ईद मिलाद-उन-नवी त्यौहार समिति के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
शांति समिति की बैठक में पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित आयोजकों से कहा कि वह ऐसा कोई कार्य न करें जिससे ग्वालियर जिले में अमन-चैन व शांति व्यवस्था भंग हो। इस अवसर पर उन्होने समिति के सदस्यों से कहा कि ईद मिलाद-उन-नबी त्यौहार के अवसर पर आयोजक बगैर अनुमति के कोई भी कार्यक्रम आयोजित न करें और जुलूस के दौरान साउण्ड सिस्टम इतनी तेज आवाज में न बजाए जिससे आम लोगों को असुविधा हो। सभी अपने त्यौहार को आपसी भाईचारे से मनाएं। इस अवसर पर एसपी ग्वालियर ने कहा कि किसी भी समाज में शांति व्यवस्था जरूरी है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस व प्रषासन अकेले कुछ नही कर सकता है इसके लिए जनभागीदारी होनी चाहिए।
एएसपी ऋषिकेष मीना ने बैठक में आयोजकों से कहा कि जुलूस के दौरान तेज आवाज में डीजे न बजाएं, लाउड स्पीकर आदि की समय सीमा का विषेष ध्यान रखें। जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार के धार्मिक व भड़काऊ भाषण नही दिए जाएंगे। जुलूस आयोजक समिति के लोग वालंटियर तैयार करेंगे जो जुलूस के दौरान व्यवस्था बनाए रखेंगे और जुलूस के मार्ग में पड़ने वाले गणेष जी के पण्डालों की भी सुरक्षा का ध्यान रखेंगे। जुलूस के दौरान हथियार व डण्डे लेकर कोई जुलूस में नही चलेगा केवल झण्डे में डण्डा लगाया जा सकता है और कोई भी व्यक्ति जुलूस के दौरान स्टंट नही करेगा। बैठक में उन्होने आयोजकों से कहा कि आप सभी सामाजिक समरसता का पालन करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाएं।
शांति समिति की बैठक में तय किया गया कि 28 सितम्बर को ईद मिलाद-उन-नबी त्यौहार के अवसर पर प्रातः 9 बजे से जुलूस विभिन्न क्षेत्रों से आकर महाराज बाड़ा होते हुए मोती मस्जिद फूलबाग पर समाप्त होंगे, सभी जुलूस दोपहर 02 बजे तक मोती मस्जिद फूलबाग पर आ जाएंगे। इस अवसर पर समिति के लोगों ने अपने सुझाव भी दिए और पुलिस प्रषासन का पूर्ण सहयोग करने का भरोसा दिलाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें