थाना चंदेरा पुलिस द्वारा ई सी एक्ट के तहत कार्यवाही कर पेट्रोल डीजल जप्त

  अजय अहिरवार aapkedwar news

  चंदेरा-पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर द्वारा चलाये जा रहे अवैध वस्तुओं के परिवहन भंडारण के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी जी के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम ससत्या एवं एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम जी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुये थाना चंदेरा पुलिस द्वारा मुखबिर के द्वारा  सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर थाना प्रभारी चंदेरा अंकित दुबे द्वारा  मामले को संज्ञान मे लेते हुए बताये गये स्थान पर मय स्टाफ के दबिस दी जिसमे रानीपुर उत्तर प्रदेश की ओर से आती हुई एक ओमनी कार दिखी जिसे स्टाफ के द्वारा रोका गया और ओमनी को चेक किया जिसमे भारी मात्रा मे डीजल और पेट्रोल रखा था जिसे आज दिनांक 30/9/23 को उपरारा रानीपुर तिगैला से आरोपी रामदेव पिता नाथू राम अहिरवार उम्र 50 साल निवासी मैंदवारा के कब्जे से एक सिल्वर रंग की ओमनी गाडी, 200 ली. डीजल, 110 लीटर पेट्रोल जप्त कर आरोपी रामदेव अहिरवार के विरुद्ध ई.सी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही में उनि अंकित दुबे थाना प्रभारी चंदेरा, उनि डी.पी गौतम, आर.604 जयकान्त, आर 519 लाखन अर्गल, आर. चालक 84 राजवीर सिंह भदौरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही I 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

दो जिस्म, एक जान की जबरदस्त नयी कहानी

तिरुपति मंदिर में हुई भगदड़ के बड़े में क्या लिखना ? जो मरे उन्हें भगवान ने मोक्ष  प्रदान कर ही दिया होगा । जो बच गए हैं वे मोक्ष  पाने के लिए...