ग्वालियर / कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चे अपनी पॉकेट मनी में से कुछ रुपए बचा कर बेजुबान पशु पक्षियों की सेवा में तत्पर लगे रहते हैं बी बी ए की पढ़ाई करने वाले अमन तिवारी और अंशुल दर्रा ने बताया कि आपस में छात्र-छात्राओं का एक सहयोग ग्रुप बनाकर रखा है जिसमें सब छात्र-छात्राएं अपने पॉकेट मनी में से कुछ रुपए बचा कर बेजुबान जानवरों के लिए दूध, तोष, ब्रेड,रोटी, हरा चारा और दाने की व्यवस्था करते हैं I
शहर के अलग-अलग जगह पर जैसे मेला ग्राउंड, कैंसर पहाड़ी आदि जगहों पर बहुत सारे जानवर मौजूद रहते हैं जिनको वह यह सब मिलकर खिलाते हैं इनके ग्रुप में निखिल कुशवाह, मधुर ठाकुर, राधिका अग्रवाल, नमन जैन, पार्थ जैन, जागृति पमनानी, प्रिया शिंदे, शोभित शिवहरे ,सौम्या माहेश्वरी, पायल पंजवानी, अरुण राजपूत ,अक्षत गोयल और हनी बसंतानी शामिल है I
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें