मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी पान उत्पादक एवं व्यवसाय प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव जगदीश प्रसाद चौरसिया ने जताया कमलनाथ जी का आभार
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवारटीकमगढ़// मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी पान उत्पादक एवं व्यवसाय प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश के पान किसानों की आवाज को भोपाल से लेकर दिल्ली तक बुलंद करने वाले सम्मानीय श्री बसंत चौरसिया को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी के द्वारा कांग्रेस कमेटी का प्रदेश महामंत्री बनाए जाने पर समर्थकों व शुभचिंतकों व चौरसिया समाज में खुशी व हर्ष उल्लास की लहर दौड़ गई, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी पान उत्पादक एवं व्यवसाय प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव समाजसेवी जगदीश प्रसाद चौरसिया ने इस खुशी के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जिसने प्रदेश में समय-समय पर चौरसिया समाज को गौरवान्वित करने का कार्य किया है, बसंत चौरसिया जी को प्रदेश महामंत्री बनाए जाने पर कांग्रेस पान उत्पादक एवं व्यवसाय प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव राघवेंद्र चौरसिया, प्रदेश सचिव महेश चौरसिया, प्रदेश सचिव छन्नू लाल चौरसिया नेताजी, मीडिया प्रभारी देवीदयाल चौरसिया दिनेश बंदेले, टीकमगढ़ ग्रामीण अध्यक्ष भागीरथ चौरसिया, शहर अध्यक्ष कैलाश चौरसिया , प्रकोष्ठ के जतारा ब्लॉक अध्यक्ष भगवानदास चौरसिया, बल्देवगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप चौरसिया आनु, पलेरा ब्लॉक अध्यक्ष राजेश चौरसिया, टीकमगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष शिवकुमार चौरसिया, प्रकोष्ठ के निवाड़ी जिला अध्यक्ष रविशंकर चौरसिया, प्रदेश सचिव विनोद चौरसिया टेहरका, कानूनी सलाहकार प्रेम प्रकाश चौरसिया एडवोकेट, समाजसेविका मनीषा चौरसिया, रमाकांत चौरसिया कंतू एवं हजारों समर्थकों व शुभचिंतकों ने ख़ुशी व्यक्त करते हुए बधाईयां एवं शुभकामनाएं दी, इस अवसर पर मीडिया प्रभारी देवीदयाल चौरसिया दिनेश बंदेले ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के नव नियुक्त प्रदेश महामंत्री बसंत चौरसिया जी का शीघ्र ही टीकमगढ़ व निबाड़ी जिलों का दौरा प्रस्तावित है प्रदेश महामंत्री के प्रस्तावित दौरे के दौरान प्रकोष्ठ के प्रदेश जिला एवं ब्लॉक पदाधिकारी के साथ ही उनके समर्थकों द्वारा ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें