मुख्यमंत्री चौहान ने श्री रामराजा मंदिर में दर्शन किये, बारिश की कामना की

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

निवाड़ी 4 सितम्बर / मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने निवाड़ी जिले के ओरछा धाम में श्री रामराजा सरकार के दर्शन किये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्रृ़द्धा भक्ति के साथ मंदिर में विधिविधान से पूजा-अर्चना की और बारिश होने, किसानों का जीवन सुखी तथा प्रदेश के सुख समृद्धि की कामना की। 

 इस अवसर पर केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार, लोक निर्माण और निवाड़ी जिले के प्रभारी मंत्री श्री गोपाल भार्गव, निवाड़ी विधायक अनिल जैन, पृथ्वीपुर विधायक श्री शिशुपाल यादव, पशुधन कुक्कट विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री नंदराम कुशवाहा, जिला पंचायत निवाड़ी अध्यक्ष श्रीमती सरोज प्रेमचंद्र राय, श्री अखिलेश अयाची, संभागायुक्त श्री वीरेन्द्र सिंह रावत और आईजी श्री प्रमोद वर्मा उपस्थित थे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...