जनजाति कार्य विभाग जिला ग्वालियर के प्रभारी सहायक आयुक्त हरीबाबू शर्मा को निलंबित करने की मांग को लेकर विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल को ज्ञापन सोपा

 

ग्वालियर 8 सितंबर  / दलित आदिवासी महापंचायत के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश मधुरिया के नेतृत्व में अनुसूचित जाति एवं जनजाति कार्य विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती पल्लवी जैन गोविल को ग्वालियर आगमन पर ज्ञापन सोपा गया और ज्ञापन में उल्लेखित बिंदुओं पर प्रमुख सचिव से चर्चा की गई ज्ञापन मेंदलित आदिवासी महापंचायत के प्रतिनिधी मण्डल ने मप्र शासन अनुसूचित जाति जनजाति विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल को 18 सूत्रीय समस्याओं के निराकरण के साथ ही बिन्दुओं की निष्पक्ष जांच हेतु प्राइवेट कॉलेजों के करोड़ों रुपए की छात्रवृत्ति घोटाला, अवैध रूप सेआवासीय भते मैं हो रहे भ्रष्टाचार तथा नियमों के विरुद्ध प्राइवेट किराए से चल रहे छात्रावास नियमों के विपरीत भ्रष्टाचारों को बढ़ावा देने वाले प्रभारी सहायक आयुक्त हरीबाबू शर्मा को प्रभार से हटाकर जांच कर कठोर कार्यवाही करने की मांग की गई  I प्रतिनिधि मंडल में दलित आदिवासी महापंचायत के प्रांतीय उपाध्यक्ष महेश मदुरिया एवं दलित समाज परिषद के संभागीय अध्यक्ष डी एन नार्वे ने संयुक्त रूप से दलित आदिवासियों की समस्याओं के निराकरण हेतु ग्वालियर  कैम्प प्रवास पर संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंप कर दलित आदिवासियों की समस्याओं के निराकरण हेतु दोषी अधिकारी एवं कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की।दलित आदिवासी महापंचायत के प्रतिनिधी मण्डल ने मप्र शासन अनुसूचित जाति जनजाति विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल को 18 सूत्रीय समस्याओं के निराकरण के साथ ही बिन्दुओं की  निश्पछ जांच हेतु प्रभारी सहायक आयुक्त हरीबाबू शर्मा को प्रभार से हटाकर जांच कर कठोर कार्यवाही करने की मांग की गई प्रतिनिधि मंडल में महेश मधुरिया डीएन नार्वे शामिल थे प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल ज्ञापन पर शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और प्रतिनिधि  मंडल से कहा कि मैं भोपाल जाकर इस पर कार्रवाई अवश्य कर आऊंगी प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि पहले जिन अधिकारियों की शिकायत है उन अधिकारियों को प्रभार से मुक्त किया जाए I 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

28 दिसंबर 2024, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:14 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:31 बजे  *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...