60 लीटर अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

 टीकमगढ / पुलिस अधीक्षक टीकमगढ श्री रोहित काशवानी द्वारा अवैध शराब विक्रय एवं परिवहन करने वालों पर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम एवं एसडीओपी  टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना देहात पुलिस को दिनांक 21/10/23 को जरिये मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि मवई कारी क्रेशर रोड टपरिया के पीछे  एक व्यक्ति के पास अवैध रूप से अधिक मात्रा में देशी महुआ की शराब बेच रहा है, मुखविर की सूचना की तस्दीक हेतु मुखविर के बताये स्थान पर पहुंचे तो एक व्यक्ति टपरिया के पास प्लास्टिक के चार 15-15 लीटर के डिब्बे  रखे दिखा जो पुलिस  को आता देख डिब्बे लेकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा व उससे नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम धनीराम पिता राजाराम लोधी उम्र 45 साल निवासी ग्राम श्रीनगर थाना देहात का बताया, डिब्बो को चैक किया गया जो चार डब्बे 15-15 लीटर के जो फुल ऊपर तक भरे थे देखा तो अंदर सूंघने पर हाथ भट्टी की बनी  कच्ची महुआ शराब की गंध आ रही थी जो कुल शराब 60 लीटर कीमती लगभग 6000/- रूपये की जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध अप0क्र0 411/23 धारा 34(2) आवकारी एक्ट का  अपराध पंजीकृत किया जाकर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी देहात निरी० मनीष कुमार, सउनि० रेवा राम सिंह, प्र०आर० तरवेज अली, आर० अवनीश पुरी, मनोज नायक की सराहनीय भूमिका रही।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...