कार्यकर्ताओं से वादा किया कांग्रेस की सरकार बनते ही दर्ज फर्जी मुकदमें वापस होगे :किरण अहिरवार

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

 जतारा विधानसभा के कांग्रेस ब्लाक लिधौरा के समीप सुनरई हनुमान जी मंदिर मे कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हुआ, कार्यक्रम मे सबसे पहले कार्यकर्ताओं का माला पहनाकर स्वागत किया गया ।

प्रदेश महासचिव श्रीमती किरण अहिरवार ने कहा कि आज सबसे ज्यादा हमारे कार्यकर्ता भाइयों पर फर्जी मुकदमें दर्ज किये है इस भाजपा सरकार के लोग द्वेष भावना की राजनीति कर रहे है, कांग्रेस ने सभी को साथ मे लेकर चली है। आप लोगो को डरने की जरूरत नहीं है दो माह बाद कांग्रेस की सरकार बनते ही सबसे पहले दर्ज मुकदमें वापस होगे।

 किरण ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को कार्यकर्ता ही मजबूत करता है और अपने प्रत्याशी को भोपाल भेजने का काम करते है। आज जतारा विधानसभा के गांव गांव में कांग्रेस का झण्डा फहराने का काम हमारे कार्यकर्ताओं ने किया है। श्रीमती किरण अहिरवार ने कहा कि स्कूल में मास्टर नही, अस्पताल में डाक्टर नही, गाँव मे गौशाला नही, मेरे नौजवान भाइयों को रोजगार नही, आदिवासी पर पेशव कर रहे है बेटियों के साथ बलात्कार हो रहे आये दिन, बदल इस निकम्मी भाजपा सरकार को।

एडवोकेट सुरेन्द्र सिंह बुंदेला बडा लिधौरा ने लिये कांग्रेस की सदस्यता आज 25 वर्षो से भाजपा के सक्रिय सदस्य थे। 

कार्यक्रम मे ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद सोनी, ज़िला महामंत्री डाक्टर रमेश शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री पूरन यादव महेवा, लखन खागर, दीपू सिंह महेवा, निलेश गंगेले, बलवीर सिंह, अज्जू तिवारी, भारत यादव, विनोद यादव, राहुल सिंह ठाकुर, शंकर पटेल, रिषि राजा, सत्यवीर सिंह, राजेश पटेल, महेन्द्र यादव, प्रमोद अहिरवार केहर यादव सहित महेवा, खरौ, सुनरई, जरूआ, उदयपुर,  भदरई, बरी, वरोन के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपास्थित रहें।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

नेताओं का ' सॉफ्ट टारगेट ' क्यों होती हैं महिलाएं ?

दुनिया की राजनीति में महिलाएं ही ' सॉफ्ट टारगेट ' क्यों होती हैं ? इस यक्ष प्रश्न का उत्तर कोई  दे नहीं पाया है ,यहां तक कि खुद महिल...