थाना बम्होरी कला परिसर में आगामी त्यौहार को लेकर शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार



टीकमगढ़ के बम्होरी कला ग्राम एवं थाना क्षेत्र में आगामी त्यौहार शारदीय नवरात्रि एवं दशहरा त्योहार को देखते हुए नवागत थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर श्री नीतीश जैन ने थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

जिसमें थाना प्रभारी के द्वारा अपील की गई कि आगामी त्यौहार नवरात्रि एवं दशहरा त्योहार सौहार्द सद्भाव शांति पूर्वक आपसी भाईचारे के साथ मनाएं, और बताया गया की विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से आगामी त्यौहारो को आचार संहिता के नियमों का पालन किया जाए। और बताया गया की मां दुर्गा की मूर्ति स्थापना को लेकर पंडालों में लाउडस्पीकर की अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जतारा से सभी की परमिशन ली जाए और समय पर और धीमी आवाज में बजाए जाये जिसमें किसी को आपत्ति ना हो, यदि तेज आवाज में लाउडस्पीकर डीजे बजेंगे तो कोलाहल एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी और पंडालों में जुआ के अड्डे ना लगाया जाए यदि सूचना मिलती है उनके  खिलाफ शक्ति से निपटा जाएगा और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। और उन्होंने कहा की अराजकता का माहौल फैलाने वालों के साथ शक्ति से सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीजे संचालकों को हिदायत देते हुए कहा गया कि तेज आवाज में डीजे संचालक आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न करें आपसी भाईचारे की भावना को ध्यान में रखते हुए मिलजुलकर सभी त्योहारों का आनंद लें। इस बैठक आयोजन में उपस्थित श्री आकाश रसिया चौकी प्रभारी कनेरा, टीकमगढ़ से आए उड़न दस्ता से श्री आर .एस. ठाकुर एसएलआर टीकमगढ़, एवं ग्राम एवं क्षेत्र से गण नागरिक श्री शिशुपाल सिंह परिहार फौजी सरपंच प्रतिनिधि, अरविंद सिंह नेता, भगवत सिंह चंदेल, सत्येंद्र सिंह परिहार समिति प्रबंधक, सत्य प्रकाश पटेल, महेंद्र  गुप्ता, शेख हमीद, सुरेश रजक, एवं समस्त गण नागरिक एवं पत्रकार बंधु एवं समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...