अजय अहिरवार aapkedwar news
चंदेरा- जतारा विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के दर्जन भर से ज्यादा प्रत्याशी विधायक के टिकट के लिये अपनी अपनी दाबेदारी कर रहे है अपना पूरा जोर लगा रहे है अपना अपना सामर्थ्य दिखा रहे है लगातर जन सम्पर्क कर रहे है एक और भाजपा पार्टी भी अपनी पूरी ताकत से चुनाव लड़ने के लिये पूरी तैयारी कर चुकी है आज जतारा विधान सभा क्षेत्र के ग्रामो मे विधायक के लिये दाबे दारी कर रही स्वेता अशोक अहिरवार ने जन सम्पर्क किया जिनको क्षेत्र की जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है लोगो ने बताया की स्वेता अहिरवार को कांग्रेस पार्टी से टिकट मिलना चाहिये क्योकी इनके पिता जी अशोक अहिरवार पूर्व मे जिलाध्यक्ष रह चुके है इनका व्यवहार और लोगो की सेवा करने का अंदाज अच्छा है लोगो की यह निह स्वार्थ भावना से मदद करते है इनको राज नीति का अनुभव भी अच्छा है चूकी स्वेता पढ़ी लिखी युवा प्रत्यासी है ऐसी ही प्रत्यासी जतारा क्षेत्र को चाहिये ग्रामीणो ने बताया की यदि इनको टिकट मिलता है तो हम सभी इनका खुलकर साथ देगे और चुनाव जितायेगे स्वेता अशोक अहिरवार की बेटी नही है ये हमारी बेटी जैसी है इस मौके पर स्वेता अहिरवार ने अपने बिचार व्यक्त करते हुए कहा की भाजपा सरकार मे विकास कम विनाश ज्यादा हुआ है जहाँ देखो भ्रष्टाचार मचा हुआ है आम आदमी का कोई भी काम बिना रिश्वत दिये नही होता है पढ़े लिखे युवा वेरोजगार बैठे है जिनकी पूरी पढ़ाई बेकार हो गई है महंगाई आसमान छू रही है इस सरकार मे बेचारा गरीब का शोषण हो रहा है ऐसी सरकार को अब उखाड़ फैकना है स्वेता ने कहा की जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनती जो वादे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने किये है उन्हे तत्काल लागू किया जायेगा बहनो को 1500 रुपये पर महीने दिये जायेगे बेरोजगारो को रोजगार दिलाया जायेगा क्षेत्र की जनता को सरकारी दफ्तरो के चक्कर नही लगाने पड़ेगे उनका काम एक बार मे ही हो जायेगा क्षेत्र की जनता को जिस समय भी मेरी जरुरत होगी उसकी समस्या तत्काल सुनी जायेगी और उसका निराकरण किया जायेगा कांग्रेस पार्टी से जतारा विधान सभा के लिये जब स्वेता अहिरवार से बात की गई तो उन्होने बताया की मेरे पिता जी हमेशा से कांग्रेस पार्टी मे रहे है क्षेत्र की जनता की सेवा की है पार्टी को हर सम्भव सहयोग दिया है मेरे पिता जी अशोक अहिरवार ने जो बीज बोया है उसकी फसल मे काटने आई हूँ जो लोग अपनी दाबेदारी कर रहे है क्या बो लोग क्या कभी जनता के बीच उनके सुख दुख मे गये है खैर दाबेदारी करना उनका अधिकार है पार्टी पर निर्भय करता है की टिकट किसे देना है मे विधायक बनू या ना बनू कांग्रेस पार्टी की कार्यकर्ता हमेशा रहूंगी लोगो की सेवा का जो प्रण लिया है उसे पूरा करती रहूंगी। इस मौके पर क्षेत्र के सैकड़ो लोग मौजूद रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें