उपरारा नाके उपवन क्षेत्रपाल रामसेवक सौर की टीम द्वारा की जा रही सराहनीय चेकिंग


 अजय अहिरवार aapkedwar news  

   

चंदेरा- मध्यप्रदेश मे विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन सख्त नजर आ रहा है चुनाव के दौरान कही पैसा, मादक पदार्थ ना बटे इसको नजर मे रखते हुए पूरे मध्यप्रदेश मे जगह जगह नाके बनाकर पुलिस और cisf के जवानो के द्वारा दो पहिया और चार पहिया वाहनो की सख्ती से चेकिंग की जा रही है आपको बता दे की प्रत्येक नाके पर सीसी टी वी लगाये गये है ताकी व्यवस्था मे किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो इसके अलावा अलग से फोटो ग्राफि भी प्रत्येक नाके की करायी जा रही है पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा भी लगातार क्षेत्र व बूथों पर भ्रमण किया जा रहा है पुलिस-प्रशासन और आर्मी चुनाव मे अहम भूमिका निभा रही है ताकी बिना किसी बाद विवाद के विधानसभा चुनाव संपन्न हो सके इसी तारतम्य मे जतारा विधानसभा के चंदेरा थाना अन्तर्गत जेवर चौकी के पास उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे उपरारा तिगेला नाके पर पुलिस-प्रशासन और cisf के द्वारा सख्ती से वाहन चेकिंग की जा रही है यह चेकिंग उपवन क्षेत्रपाल रामसेवक सौर की उपस्थिति मे की जा रही है जो काफी सरहनीय मानी जा रही है इनके साथ इनकी टीम मे cisf के जवानो मे विकाश कुमार,धीरज कुमार,व जेवर चौकी से आरक्षक राजकुमार कुशवाहा अपनी अहम भूमिका निभा रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

26 अक्टूबर 2024, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:30 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:39 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...