कलेक्टर एवं एसएसपी ने लिया नामांकन संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा

सभी आरओ कक्ष एवं उम्मीदवारों के आवागमन के लिये निर्धारित मार्ग का किया निरीक्षण

ग्वालियर 27 अक्टूबर / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अक्षय कुमार सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल ने कलेक्ट्रेट में बनाए गए रिटर्निंग अधिकारियों के कक्षों का शुक्रवार को एक बार फिर से जायजा लिया। उन्होंने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए कि 30 अक्टूबर को नामांकन का आखिरी दिन होने से अधिक संख्या में उम्मीदवार नामांकन दाखिल करने आ सकते हैं। इसलिए पुख्ता तैयारी रखें और विशेष सतर्कता बरतें। रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में नामांकन के समय उम्मीदवार सहित कुल पाँच प्रस्तावकों को ही प्रवेश दिया जाना है। इसका कड़ाई से पालन किया जाए।  

ज्ञात हो विधानसभा आम निर्वाचन कार्यक्रम के तहत जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के नामांकन प्राप्त करने की कार्यवाही कलेक्ट्रेट परिसर में विधानसभा क्षेत्रवार बनाए गए रिटर्निंग ऑफीसर के कक्ष में हो रही है। सोमवार 30 अक्टूबर नामांकन का आखिरी दिन है। 

कलेक्टर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सम्पूर्ण कलेक्ट्रेट परिसर का भ्रमण कर उम्मीदवारों के लिये निर्धारित मार्गों, प्रवेश द्वार, पार्किंग व्यवस्था इत्यादि का बारीकी से जायजा लिया। साथ ही प्रवेश द्वार एवं कलेक्ट्रेट परिसर में तैनात पुलिस बल को निर्देश दिए कि वे भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन कर उम्मीदवार व उसके चार प्रस्तावकों को प्रवेश करने दें। कलेक्टर ने जोर देकर कहा कि पुलिस अधिकारी विनम्र व्यवहार रखें पर आयोग के निर्देशों का दृढ़ता से पालन कराएँ। साथ ही कहा कि व्यवस्था ऐसी हो जिससे अभ्यर्थी सुगमतापूर्वक निर्धारित कक्ष में पहुँचकर अपने नामांकन दाखिल कर सकें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल ने बताया कि नामांकन दाखिल करने के दिवसों में सम्पूर्ण कलेक्ट्रेट परिसर में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एल के पाण्डेय एवं संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव जैन सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

26 अक्टूबर 2024, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:30 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:39 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...