महंगाई, बेरोजगारी और भाजपा के भ्रष्टाचार से जनता परेशान : सिकरवार

 

ग्वालियर। 16 ग्वालियर पूर्व से विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता नाकाचन्द्रवदनी तिराहे पर एकत्रित हुये और वहां से हाथों में कांग्रेस के झण्डे लेकर कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, कमलनाथ जिंदाबाद के नारे लगाते हुये कांग्रेस की जनसंपर्क यात्रा शुरू हुई। 

यात्रा नाकाचन्द्रवदनी तिराहा से प्रारम्भ होकर पुरूवियों का मौहल्ला, कुशवाह मौहल्ला, यादव काॅलोनी, बीजासेन मौहल्ला और इसी क्रम में शाम 5 बजे मेला ग्राउण्ड ब्लाॅक के कमलेशवर वाटिका नदी पार टाल पर कार्यकर्ता एकत्रित हुये और वहां से तृप्ति नगर एवं आस-पास की सभी गलियों में घर-घर पहुॅची और आमजन से सीधा संवाद किया। यात्रा के दौरान विधायक डाॅ. सिकरवार ने आमजनों से विचार व्यक्त करते हुये कहा कि मुझे पता है कि आप सभी महगांई, बढे हुये बिजली बिल, अपराध एवं भ्रष्‍टाचार से परेशान है। लेकिन अब आपको चिंता करने की जरूरत नही है, क्योंकि मध्यप्रदेश का अच्छा समय आने वाला है । कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनते ही आपको सभी परेशानियों से निजात मिलेगी।

यात्रा में जिला संगठन मंत्री सुरेंद्र यादव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष कृष्ण राव दीक्षित, जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र सिंह भदोरिया, एम.आई.सी. सदस्य अवधेश कौरव, कार्यकारी अध्यक्ष चर्तुभुज धनौलिया, ब्लाॅक अध्यक्ष विनोद जैन, महादेव अपोरिया, अनूप शिवहरे, हितेन्द्र यादव, प्रेमसिंह यादव, सीमा समाधिया, पार्षद केदार बरहादिया, सुरेंद्र साहु, प्रमोद खरे, अंकित कठठ्ल, रामअवतार जाटव, जसवंत शेजवार, पूर्व पार्षद सुधा दुबे, आदित्य सेंगर, विजय बहादुर त्यागी, रामकृष्‍ण कटारे, शोभाराम माहौर, सुधीर मण्डेलिया, सतेन्द्र नागर, पोहप सिंह वर्मा, जीतू कुशवाह, बृजेन्द्र सिंह तोमर, राजेश तोमर, राजा भदौरिया, दिनेश बरैया, संतोश शर्मा, नरेश विरथरे, के.के. शर्मा, डाॅ. कमलेश इंदौरिया, सागरनाती, प्रतीक जैन, हिमांशु कीकन, धीरेंद्र यादव, गिर्राज चंदोरिया, अवधेश साहू, टिंकू परिहार, भूपेंद्र तोमर, महेंद्र शर्मा, राजेंद्र परिहार, जहान सिंह तोमर, राजा यादव, राहुल बघेल, मनीष अग्रवाल, दिनेश पाराशर, राजू चौरसिया, अनीश मंसूरी, श्याम सुंदर निम, भूपेंद्र बघेल, रविन्द्र परमांडा, वृंदावन साहू, अनिल शर्मा, हरेन्द्र वर्मा, पंचम भदौरिया, अनुप मिश्रा, ओमप्रकाश चौहान, अजय बाल्मिक, संजीव देवतवाल, कन्हैया लाल गर्ग, दीपू गर्ग, राधारानी पाल, रामअवतार पाल, धीरज नागर, कमलेश कैप्टन रामसिया शाक्य, हरेंद्र नागर, गौरव तिवारी, उपेंद्र पंडित, गौरव सिकरवार, प्रदीप यादव, हरेंद्र वर्मा, रामबाबू राणा, बंटी राणा, अजय देहलवार, रवि वर्मा, वीरेन्द्र यादव, रेखा जाटव, गुड्डी परिहार, सुनीता तोमर, फूलवती बाथम आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

24 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:41 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...