कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक परा के हनुमान मंदिर में हुआ संपन्न
अजय अहिरवार aapkedwar news
पलेरा। आज सोमवार को गांधी जयंती के शुभ अवसर पर जतारा विधानसभा के ग्राम पंचायत परा के हनुमान मंदिर प्रांगण में कांग्रेस पार्टी के सेक्टर, मंडलम व बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। जिसमें जतारा विधानसभा की कांग्रेस पार्टी से संभावित दावेदार ब प्रदेश महासचिव किरण अहिरवार ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। तथा कहा कि जतारा विधानसभा के कई क्षेत्र ऐसे हैं जो आजादी के बाद आज भी विकास से अछूते हैं, मैं किरण अहिरवार आप सभी लोगों को आश्वासन देती हूं कि यदि जनता का सहयोग प्यार मुझे मिला तो जतारा विधानसभा क्षेत्र का कोई भी गांव विकास से अछूता नहीं रहेगा। चाहे वह सड़क, स्वास्थ, शिक्षा या भ्रष्टाचार से संबंधित कोई भी कार्य क्यों ना हो। आप लोगों को कभी भी शिकायत का मौका नहीं मिलेगा।
उक्त कार्यक्रम के उपरांत सभी मंडलम सेक्टर व कार्यकर्ताओ को श्रीमती किरण अहिरवार ने माताओं और बहनों को अपने हाथों से भोजन परोस कर खिलाया इस अवसर पर कांग्रेस पदाधिकारी में रूपेंद्र सिंह बुंदेला, विधानसभा कोऑर्डिनेटर संतोष तिवारी, पूर्व ब्लॉक उपाध्यक्ष सुंदर तिवारी, जिला सचिव अनिल रिछारिया, द्वारिका प्रसाद विश्वकर्मा, राघवेंद्र सिंह, वीरेंद्र तिवारी, हरि नारायण अहिरवार, मनोज यादव, रोहित यादव, वृंदावन अहिरवार, सत्येंद्र यादव, राजेंद्र यादव, बड़ी संख्या गौना, करोला, परा, भगवंतनगर, अजोखर, टोरिया, विजयपुर, खेरा के कार्यकर्ता एवं जनता जनार्दन उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें