झूलेलाल परमार्थ ट्रस्ट भवन दानाओली पर बच्चों का हुआ मुंडन संस्कार

 ग्वालियर l  पूज्य सिंध हिंदू जनरल पंचायत द्वारा गठित सिंधु सामाजिक पंगती सुधार कमेटी की ओर से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दशहरे के पावन पर्व पर  मंगलवार,  24 अक्टूबर  को दोपहर 12 बजे से सायं 4 बजे तक झूलेलाल परमार्थ ट्रस्ट भवन दानाओली पर 23 वे सामूहिक मुंडन संस्कार समारोह का आयोजन किया गया  जिसमें समाज के 135 बच्चों के मुंडन का सामूहिक मुंडन करवाया गया  I

  जानकारी देते हुए पंचायत के अध्यक्ष श्री चंद बलेचा और मीडिया प्रभारी अमर मखीजा ने बताया कि मुंडन के पश्चात बच्चों को हरिद्वार ब्रह्मकुंड से लाए गंगा जल से स्नान कराया गया तत्पचात वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर से पूजा अर्चना कराकर लाए गए पीताम्बर वस्त्र,मुकुट,बांसुरी,कमरबंद व मोतियों की माला पहना के  

बच्चों को श्रीकृष्ण रूप बनाकर उनकी दीर्घायु के लिए उपस्थित संतगण एवम् ब्राम्हण मंडल द्वारा आशीर्वाद दिया गया पंगती सुधार कमेटी के अध्यक्ष संतोष वाधवानी और सचिव सुशील कुकरेजा जी ने जानकारी दी की  कमेटी द्वारा नाई की व्यवस्था,बच्चो को टॉवेल,  मिष्ठान तथा मुंडन कराने आए बच्चों के परिजनों हेतु भोजन की व्यवस्था आदि सभीव्यवस्थाएं निःशुल्क की गई कार्यक्रम के संयोजक पंडित अनिल महाराज जी थे

      मुंडन का यह कार्यक्रम ब्राह्मण मंडल द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना करके प्रारंभ किया । बैंड बाजों व ढोल शहनाई के साथ हर्षोल्लास से यह कार्यक्रम हुआ संत मंडल द्वारा बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया गया I 

       महासचिव श्रीचंद पंजाबी जी  और कमेटी के सदस्य प्रहलाद रोहिड़ा,अमृत माखीजानी मुकेश वासवानी, गोपाल मोटवानी,धनराज दर्रा, रमेश रुपानी दिलीप वाणी ओम प्रकाश छाबड़ा , रोहित चंदवानी विजय बलेचा कमल विजय मनीष कुंदवानी प्रकाश पंजवानी सुरेश लक्ष्मण आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...