जीएसटी रिटर्न-जीएसटी आर 1 एवं 3 बी (अक्टूबर माह) की अंतिम तिथि को बढ़ाया जाए : MPCCI

केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को चेम्बर ने लिखा पत्र

ग्वालियर, 11 नवम्बर । केन्द्रीय वित्तमंत्री, भारत सरकार-माननीया श्रीमती निर्मला सीतारमण को आज म. प्र. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा पत्र प्रेषित कर, जीएसटी रिटर्न-जीएसटी आर 1 एवं 3 बी (अक्टूबर माह) की अंतिम तिथि को दीपावली के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए 01 सप्ताह आगे बढ़ाए जाने की माँग की गई है ।

अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, संयुक्त अध्यक्ष-हेमन्त गुप्ता, उपाध्यक्ष-डॉ. राकेश अग्रवाल, मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-पवन कुमार अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष-संदीप नारायण अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि जीएसटी आर 1 रिटर्न अक्टूबर माह कि अंतिम तिथि जो कि आज दि. 11 नवम्बर,23 है । साथ ही, इसी के साथ आईएफएफ (क्यूआरएमपी) म. प्र. की अंतिम तारीख जो कि 13 नवम्बर,23 है । इसे भी दीपावली का त्यौहार होने के कारण लगभग 01 सप्ताह बढ़ाने की माँग की है, ताकि व्यवसाईयों को पर्याप्त समय मिल सके और वह अपना रिटर्न आसानी से सम्मिट कर सकें ।

ज्ञात रहे, पिछले वित्तीय वर्ष में अप्रैल-2022 से मार्च-2023 तक करदाताओं द्वारा भरे गए जीएसटी रिटर्न, क्लेम किया गया इनपुट टैक्स, अपलोड किए गए इनवॉइस आदि में कोई भी सुधार और छूटी हुई जानकारी भरने का अवसर अक्टूबर माह के जीएसटी आर 1 में होता है, जिसकी अंतिम दिनांक आज, 11 नवम्बर,23 है । इसमें कोई भी पुराना बचा हुआ इनवॉइस अक्टूबर माह के रिटर्न जीएसटी आर-1 के साथ भरा जा सकता है । वही यदि पिछले वर्षों में कोई इनपुट टैक्स क्रेडिट क्लेम करना रह गई हो, तो उसे भी इस महीने के रिटर्न 3 बी के माध्यम से क्लेम किया जा सकता है ।

MPCCI द्वारा आज ई-मेल किए गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि वर्तमान समय त्योहारों का है । दि. 11-12 नवम्बर को दीपावली का पावन पर्व होने के कारण सभी व्यवसाई अपने कारोबार में अति व्यस्त हैं । साथ ही, म. प्र. में विधानसभा का निर्वाचन भी है और मतदान की तिथि 17 नवम्बर को होने से व्यवसाईगण भी कहीं न कहीं इसमें संलग्न होने से व्यस्त हैं । उत्तर भारत में दीपावली के पावन पर्व का अत्याधिक महत्व है । इस पर्व के दौरान जो कारोबार होता है, वह लगभग वर्ष भर के आसपास का रहता है । इस त्यौहार में व्यवसाईयों के साथ-साथ कर सलाहकार भी अति व्यस्त रहते हैं । चूंकि वर्तमान समय त्योहारों का है और त्यौहारों में व्यवसाईयों का मुख्य उद्देश्‍य अपने व्यापार का संचालन करना होता है । इसी दृष्टिकोण में व्यवसाईयों के लिए वर्ष 2022-23 के लिए अंतिम मौका होता है, जिसमें कि व्यवसाई पिछले वर्ष की गलतियां है, उसे सुधार सकता है किन्तु इस वर्ष दिनांक 11-12 नवम्बर को दीपावली का त्यौहार है । इसलिए इसे ध्यान में रखते हुए व्यवसाईयों की ओर से म. प्र. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री की यह माँग है कि जीएसटी 1 की तिथि अक्टूबर माह को कम से कम 01 सप्ताह के लिए और बढ़ाया जाए, जिससे व्यवसाई जीएसटी रिटर्न बगैर किसी परेशानी के भर सकें । इससे सरकार को किसी भी प्रकार के राजस्व का कोई नुक्सान नहीं होगा । साथ ही, इसमें जो भी त्रुर्टियाँ है, व्यवसाईयों को उन्हें सही करने का एक अवसर मिलेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें