मतदान सामग्री लेकर 16 नवम्बर को प्रात:काल से रवाना होंगे मतदान दल


सामग्री वितरण की सभी तैयारियाँ पूर्ण, फायनल रिहर्सल हुई 

कलेक्टर एवं एसएसपी ने लिया वितरण व्यवस्था का जायजा 

इस बार सामग्री के लिए लाइनें नहीं लगेंगीं, जगह पर ही सौंपी जायेगी मतदान सामग्री 

ग्वालियर 15 नवम्बर / जिले के सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों के समस्त 1662 मतदान केन्द्रों में मतदान कराने के लिये तैनात किए गए मतदान दलों को ईवीएम सहित सभी प्रकार की मतदान सामग्री वितरण की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। मतदान दलों को 16 नवम्बर को एमएलबी कॉलेज से मतदान सामग्री का वितरण किया जायेगा। एमएलबी कॉलेज में ही 17 नवम्बर को मतदान के बाद ईवीएम व मतदान सामग्री प्राप्त कर विधानसभा क्षेत्रवार बनाए गए स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखी जायेगी। बुधवार को सामग्री वितरण की फायनल रिहर्सल की गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अक्षय कुमार सिंह ने बुधवार को मतदान सामग्री वितरण व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार भी उनके साथ थे। 

ज्ञात हो विधानसभा आम निर्वाचन के लिये निर्धारित कार्यक्रम के तहत ग्वालियर जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 17 नवम्बर को प्रात: 7 बजे से सायंकाल 6 बजे तक मतदान होगा। 

मतदान दलों को लाइन में नहीं लगना पड़ेगा, जगह पर ही मिलेगी मतदान सामग्री 

जिले के सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान कराने के लिये तैनात किए गए मतदान दलों को मतदान सामग्री प्राप्त करने और जमा करने के लिये लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। मतदान दलों को उनके बैठने के लिये निर्धारित स्थल पर ही ईवीएम सहित सम्पूर्ण मतदान सामग्री प्रदान की जायेगी। इसी तरह मतदान समाप्ति के बाद इसी व्यवस्था के तहत मतदान दलों से जगह से ही ईवीएम व मतदान सामग्री प्राप्त की जायेंगीं। मतदान सामग्री वितरण के लिये एमएलबी कॉलेज में सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों के लिये अलग-अलग स्थल निर्धारित किए गए हैं। विधानसभा क्षेत्रवार कलर कोडिंग भी की गई है, जिससे मतदान दल आसानी से अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुँच सकें। विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण के लिये गुलाबी, ग्वालियर के लिये हलका हरा, ग्वालियर पूर्व के लिये ग्रे, ग्वालियर दक्षिण के लिये सफेद, भितरवार के लिये बैगनी व डबरा के लिये बैगनी कलर के गेट बनाए गए हैं। सामग्री वितरण के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल 123 सेक्टर बनाए गए हैं। हर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक सेक्टर में सेक्टर अधिकारी के नेतृत्व में मास्टर ट्रेनर, लेखा अधिकारी, राजस्व निरीक्षक व पटवारी, एक सहायक वर्ग-3 के समक्ष कर्मचारी व चार भृत्य शामिल किए गए हैं। हर सेक्टर में यह प्रदर्शित किया गया है कि किस मतदान दल को किस जगह बैठना है। 

दो चरणों में प्रात: 6 बजे व प्रात: 10 बजे से होगा मतदान सामग्री का वितरण

मतदान सामग्री वितरण के लिये विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 14-ग्वालियर ग्रामीण, 18-भितरवार व 19-डबरा (अजा) के मतदान दलों को प्रात: 6 बजे आने को कहा गया है। इस क्षेत्र के मतदान दलों को ईवीएम सहित मतदान सामग्री वितरण करने के बाद प्रात: 8 बजे से विशेष वाहनों द्वारा संबंधित मतदान केन्द्रों के लिये रवाना करने का कार्यक्रम बनाया गया है। इसके बाद प्रात: 10 बजे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 15-ग्वालियर, 16-ग्वालियर पूर्व व 17-ग्वालियर दक्षिण के मतदान दलों को बुलाया जायेगा। इन्हें मतदान सामग्री वितरित करने के बाद दोपहर 12 बजे से विशेष वाहनों द्वारा मतदान केन्द्रों के लिये रवाना किया जायेगा।

इस प्रकार रहेगी एमएलबी कॉलेज में प्रवेश व्यवस्था

मतदान सामग्री वितरण दिवस के दिन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 14-ग्वालियर ग्रामीण व 15-ग्वालियर के मतदान दल व वितरण के लिये तैनात किए गए अधिकारी-कर्मचारी बीएसएनएल गेट की तरफ से एमएलबी कॉलेज में प्रवेश कर निर्धारित स्थल पर पहुँच सकेंगे। इसी तरह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 16-ग्वालियर पूर्व, 17-ग्वालियर दक्षिण, 18-भितरवार व 19-डबरा (अजा) के लिये कटोराताल की ओर वाला गेट निर्धारित किया गया है। 

मतदान दलों की मदद के लिए तीन हैल्पडेस्क और कंट्रोल मंच बनाए 

मतदान दलों की मदद के लिये सामग्री वितरण स्थल पर तीन हेल्पडेस्क स्थापित की गई हैं। साथ ही एक मुख्य कंट्रोल रूम व हर विधानसभा क्षेत्र के आरओ का अलग-अलग कंट्रोल मंच बनाया गया है। साथ ही बड़े-बड़े फ्लैक्स लगाकर जानकारी प्रदर्शित की गई है। सभी सेक्टर के नजदीक पेयजल व चाय की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। इसके अलावा पेड कैंटीन भी लगाई गई हैं। 

मतदान दलों को मिलेगी वैलकम किट

मतदान दलों की हर सुविधा का ध्यान जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा रखा गया है। सभी मतदान दलों के लिये जिला निर्वाचन कार्यालय ने नगर निगम के सहयोग से वैलकम किट तैयार कराई जा रही हैं। वैलकम किट में बिस्किट, नमकीन, चने, मूँगफली, टॉफियाँ व पानी की बोतल उपलब्ध रहेगी। जिस विशेष वाहन से मतदान दल अपने मतदान केन्द्र के लिये रवाना होंगे। उसी वाहन में सम्मानपूर्वक उन्हें यह किट सौंपी जायेगी। 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

दीपावली ,महालक्ष्मी पूजन 1 नवम्बर स्वाति नक्षत्र, गद योग में शुभ रहेगा

  दीपावली महालक्ष्मी पूजन को लेकर पूरे देश में विद्वानों की अलग-अलग राय चल रही है इस बार अधिकतर त्यौहार तिथियों के फेर में बने रहे। आइए जाने...