एक करोड़ 40 लाख से अधिक का राजस्व निगम के खजाने में हुआ जमा

MPCCI में सम्पत्ति कर जमा शिविर आयोजित

ग्वालियर 31 अक्टूबर। म.प्र. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री (MPCCI) द्बारा आज ‘चेम्बर भवन` में सम्पत्ति कर जमा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, संयुक्त अध्यक्ष-हेमंत गुप्ता, मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-पवन कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष-संदीप नारायण अग्रवाल, नगर निगम उपायुक्त-ए.पी.एस. भदौरिया, अनिल दुबे सहित व्यापारी एवं उद्योगपति उपस्थित रहे। 

व्यापारियों एवं उद्योगपतियों सहित आमजन की सुविधा की दृष्टि से ‘चेम्बर भवन` में आज प्रात: 11.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक सम्पत्ति कर जमा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में व्यापारियों, उद्योगपतियों सहित आमजन के द्बारा शिविर में बढचढकर भाग लेते हुए अपना सम्पत्ति कर जमा कराया गया। आज आयोजित शिविर में नगर निगम के खजाने में एक करोड़ 40 लाख से अधिक का राजस्व जमा किया गया। 

इस अवसर पर मध्यप्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्बारा ‘चेम्बर भवन` का 4,45,483/- का संपत्ति कर जमा कराया गया। 

शिविर में कार्यकारिणी समिति सदस्य-रवि कुमार गर्ग, आशीष अग्रवाल, दीपक श्रीचंद जैस्वानी, कृष्णबिहारी गोयल, द्बारकादास गुप्ता, मुकेश गोयल, नंदकिशोर गोयल, संजय गोयल, रोशन गाबरा, विवेक बंसल, निर्मल जैन, राकेश लहारिया आदि सहित सहायक संपत्ति कर अधिकारी-महेन्द्र शर्मा, महेश पाराशर, महेश कुशवाह, टी.सी.-विनीत शर्मा, इरशाद खान, ब्रजपाल भदौरिया, वृंदावन माहौर, मनीष पाराशर, देवेन्द्र डगरौलिया आदि शामिल रहे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

चंदेरा पुलिस द्वारा पैसे मांग कर मारपीट करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

   प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र.  पुलिस अधीक्षक टीकमगढ  मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारी को फरार आरोपियों की गिर...