जतारा वन विभाग की लगातार दूसरे दिन दो बड़ी कार्रवाई

वन क्षेत्र में ट्यूबवेल उत्खनन के कारण जप्त की गई बोरवेल मशीन एवं अवैध परिवहन करते हुए लकड़ी से भरा हुआ ट्रैक्टर किया गया जप्त

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

 जतारा /  शिशुपाल अहिरवार वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा को दिनांक 19 नवंबर 2023 की दोपहर बीट गार्ड करइ द्वारा वन भ्रमण के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि बीट करई के कक्ष क्रमांक 282 मैं अवैध अतिक्रमण करके वन क्षेत्र में बोरवेल मशीन से ट्यूबवेल उत्खनन कार्य कराया जा रहा है इसके पश्चात वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा के द्वारा दल का गठन करते हुए उत्तर पलेरा, दक्षिण पलेरा, एवं जतारा का अतिरिक्त स्टाफ मौके से भेजा गया तो देखा की बीट करई के कक्ष क्रमांक 282  में एक बोरवेल मशीन वन विभाग की अनुमति के बगैर अवैध तरीके से अतिक्रमण वाले वन क्षेत्र में ट्यूबवेल उत्खनन का कार्य कर रही है, इसके पश्चात कार्य करवाने वाले अतिक्रमणकारि से पूछताछ करने पर उसके द्वारा वन क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण एवं उत्खनन कराए जाने की बात को स्वीकार करते हुए मौके से बोरवेल मशीन को वन क्षेत्र में ट्यूबवेल उत्खनन करने के कारण जपती की कार्यवाही करते हुए भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध करके  जतारा लाकर  बोरवेल मशीन को पुलिस थाना जतारा में सुरक्षित खड़ा कराया गया वहीं दूसरी ओर बोरवेल मशीन को लाते समय मुखबिर से  सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रैक्टर अवैध रूप से बिना परिवहन पास के लकड़ी भरकर जा रहा है इसके पश्चात तत्काल   स्टाफ को मौके पर भेजा गया तो एक ट्रैक्टर जतारा बाईपास वाले मार्ग पर दिखाई दिया जिसको रोककर पूछताछ करने पर पाया गया कि उसमें सतकठा प्रजाति की लकड़ी भरी हुई थी लकड़ी कटाई एवं परिवहन अनुमति के साथ-साथ ड्राइवर से  दस्तावेजों की मांग की गई तो वाहन चालक के द्वारा किसी भी प्रकार के कागजात प्रस्तुत नहीं किए गए इसके पश्चात  ट्रैक्टर  मय ट्राली जिसमें लकड़ी लोड थी की जब्ती की कार्यवाही करके वन विधि नियमों के तहत वन अपराध प्रकरण क्रमांक पंजीबद्ध करने के पश्चात सुरक्षित वन परिक्षेत्र परिसर जतारा में खड़ा कराया गया|

उक्त दोनों कार्रवाई शिशुपाल अहिरवार वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा के मार्गदर्शन में की गई जिसमें केसरी सिंह घोष उप वन क्षेत्रपाल,रियाजुद्दीन  वनपाल, ओमप्रकाश रैकवार वनपाल, पुष्पेंद्र सिंह बुंदेला वनरक्षक, सूर्य प्रताप सिंह वनरक्षक, संजय दीक्षित वनरक्षक, ललित राय वनरक्षक, आरती कुशवाहा वनरक्षक, विकास बाबू वर्मा वनरक्षक,धीरज सोनी वनरक्षक, प्रमोद अहिरवार वनरक्षक, विवेक वंशकार वनरक्षक, शुभम पटेल वनरक्षक, अमन प्रजापति वनरक्षक, जालम प्रजापति वनरक्षक, अनिल द्विवेदी स्थाई कर्मी, एवं वाहन चालक राहुल वर्मा उपस्थित रहे |



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...