उर्वरक बिक्रय/भण्डारण केन्द्र मेसर्स नरेश कुमार जैन का अनियमिततायें पाये जाने पर लाईसेंस निलंबित

 

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा के निर्देशानुसार उर्वरक अधिसूचित पदेन उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि श्री अशोक कुमार शर्मा द्वारा गत दिवस उर्वरक बिक्रय/भण्डारण केन्द्र के निरीक्षण के दौरान अनियमिततायें पाये जाने पर मेसर्स नरेश कुमार जैन प्रो० नरेश कुमार जैन पेट्रोल पंप के पास सागर रोड टीकमगढ़ जिला टीकमगढ़ का उर्वरक बिक्रय लायसेंस तत्काल प्रभाव निलंवित किया गया।

उल्लेखनीय है कि उर्वरक निरीक्षक टीकमगढ़ एवं उप संचालक कृषि टीकमगढ़ के संयुक्त दल द्वारा गत दिवस मेसर्स नरेश कुमार जैन प्रो० नरेश कुमार जैन पेट्रोल पंप के पास सागर रोड जिला टीकमगढ़ का उर्वरक बिक्रय/भण्डारण केन्द्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आपके भण्डारण केन्द्र पर पीओएस पोर्टल पर दर्ज उर्वरक से अधिक भण्डारित पाया गया रिकार्ड उपलब्ध नहीं कराया गया, निरीक्षण पत्रक पर हस्ताक्षर करने से इन्कार किया गया. बिक्रय केन्द्र निर्धारित स्थान से अन्य स्थान पर पाया गया।

उक्त कमियों के कारण आदेशानुसार कारण बताओं नोटिस जारी किया गया, नोटिस का जबाव समय पर प्रस्तुत नहीं किया गया। इस प्रकार मेसर्स नरेश कुमार जैन प्रो० नरेश कुमार जैन पेट्रोल पंप के पास सागर रोड जिला टीकमगढ़ के द्वारा उर्वरक नियंत्रण आदेश का उलघन करना पाया गया, जिसके फलस्वरूप मेसर्स नरेश कुमार जैन का उर्वरक बिक्रय लायसेंस तत्काल प्रभाव निलंवित किया गया। निलम्बन अवधि में उर्वरकों का क्रय-विक्रय एवं परिवहन प्रतिबंधित रहेगा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...