कांग्रेस की योजनाओं के विकास से गांव की बदलेगी तस्वीर : किरण अहिरवार

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

जतारा विधानसभा क्षेत्र के चंदेरा, स्यावनी में घर घर किया जनसम्पर्क 

जतारा  चदेरा में बाबा साहेब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद कर घर घर किया जनसम्पर्क

जतारा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के नाम पर भाजपा के नुमाइंदों ने किस कदर भ्रष्टाचार फैलाया हुआ है, यह बात क्षेत्र का बच्चा-बच्चा जानता है। पर्याप्त मात्रा में किसानों को बिजली न मिल पाना, गांव में कच्ची सड़क, पेयजल जैसी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे ग्रामीणों में भय का वातावरण बनाकर भाजपा विकास का ढोल पीट रही है। यह बात ग्राम पंचायत चंदेरा में घर घर जाकर कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती किरण अहिरवार ने कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए आज भी यहां ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बाहरी जिलों का सहारा लेना पड़ रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती किरण ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के वचन पत्र में हर वर्ग का ख्याल रखते हुए विकास की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम कांग्रेस की सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि जतारा विधानसभा क्षेत्र के विकास और उन्नति के लिए आप सभी को बदलाव लाना होगा। श्रीमती किरण ने कहा कि मैं आप सभी जनता जनार्दन से वादा करती हूं कि विधानसभा क्षेत्र के विकास में आपके विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगी। कांग्रेस प्रत्याशी  किरण अहिरवार ने इस दौरान उपस्थित जनता जनार्दन से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का आशीर्वाद मांगा। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती किरण अहिरवार का तिलक एवं पुष्प भेंट कर स्वागत किया।

जनसम्पर्क के दौरान जिला अध्यक्ष नवीन साहू,  प्रदेश महामंत्री महेश यादव, प्रदेश सचिव देवेंद्र पस्तर, ब्लॉक अध्यक्ष महेश चौरसिया, हीरालाल कुशवाहा, श्रीपत यादव, डॉक्टर रमेश शर्मा, एडवोकेट सफी मोहम्मद जतारा, लखन खंगार, पूरन यादव महेवा, मैदवार सरपंच भजन अहिरवार, पैतपुरा सरपंच चन्द्रेश  सोनी, भारत यादव जेवर, बलवीर सिंह, हरेन्द भास्कर, जयपाल सोलंकी, राजा सिंह यादव तौफीक खान सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेफिक्र रहिये ! न कोई कटेगा और न कोई बटेगा

आखिर होसबोले  भी वो ही बोले जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पिछले कई महीनों से लगातार बोलते आ रहे हैं।  दोनों की  बोली और शब्...