खाद वितरण व्यवस्था पर रखी जाए निगरानी

अनियमितता पाए जाने पर होगी कठोर कार्रवाई 

खाद वितरण के सभी शासकीय एवं निजी केन्द्रों का किया जाए भौतिक सत्यापन 

कलेक्टर सिंह ने खाद वितरण केन्द्रों एवं उपार्जन केन्द्रों का किया निरीक्षण 

ग्वालियर 25 नवम्बर / जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है। किसानों को बिना असुविधा के खाद मिले, यह हमारी प्राथमिकता है। कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने शनिवार को ग्वालियर एवं डबरा क्षेत्र में निजी एवं शासकीय खाद वितरण केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए यह बात कही। वितरण व्यवस्था पर निरंतर निगरानी रखने और निजी व शासकीय केन्द्रों पर कृषि एवं कॉपरेटिव विभाग के अधिकारियों को भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए गए हैं। 

निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डबरा श्री मुनीष सिकरवार सहित कॉपरेटिव एवं कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। 

कलेक्टर श्री सिंह ने स्पष्ट किया है कि जिले में 100 फुटकर केन्द्रों, 50 थोक विक्रेता तथा 75 सोसायटियों के साथ ही 6 डबल लॉक कैमरों के माध्यम से किसानों को खाद उपलब्ध कराया जा रहा है। जिले में किसानों के लिये पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है। इसके वितरण व्यवस्था पर निरंतर निगरानी रखने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि खाद वितरण व्यवस्था में अनियमितता पाए जाने पर किसी को बख्शा नहीं जायेगा। 

कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने आंतरी, डबरा के आस-पास स्थापित केन्द्रों का निरीक्षण किया और खाद वितरण व्यवस्था के संबंध में उपस्थित दस्तावेजों को भी देखा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसानों को खाद लेने में किसी प्रकार की परेशानी न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही अगर आवश्यकता पड़ती है तो डबल लॉक केन्द्र पर भी फुटकर दुकानदारों को केन्द्र बनाकर किसानों को खाद उपलब्ध कराई जाए। 

कलेक्टर श्री सिंह ने निरीक्षण के दौरान उपार्जन केन्द्रों का भी अवलोकन किया तथा केन्द्र में जो आवश्यक व्यवस्थायें हैं उसे समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए। उपार्जन के समय भी किसी प्रकार की अनियमितता न हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं। 

खाद वितरण में अनियमितता पर भितरवार में एफआईआर  दर्ज 

कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के निर्देश पर जिले में खाद वितरण पर निगरानी रखी जा रही है। भितरवार क्षेत्र में खाद वितरण की शिकायत प्राप्त होने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भितरवार द्वारा गठित टीम के द्वारा जाँच की गई। जाँच में मैसर्स अग्रवाल ट्रेडर्स कंपनी वार्ड क्र.-5 भितरवार की दुकान में खाद वितरण में की जा रही अनियमितता परिलक्षित हुई, जिसके कारण दुकान तत्काल प्रभाव से सील कर दी गई। 

जाँच के उपरांत मैसर्स अग्रवाल ट्रेडर्स कंपनी वार्ड क्र.-5 द्वारा खाद वितरण में की गई अनियमितता के संबंध में फरियादी देवेन्द्र सिंह राजपूत, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, उर्वरक निरीक्षक द्वारा पुलिस थाना भितरवार में फर्म के प्रोपराइटर अरविंद अग्रवाल पुत्र रामजीदास अग्रवाल पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा-3, 7, 8 तथा 9 के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। सूचना रिपोर्ट में प्रोपराइटर पर खाद वितरण में निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क किसानों से प्राप्त किए जाने तथा दूसरे जिले के किसानों को खाद वितरण किए जाने की शिकायत है। 

कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को भी निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में विभागीय अधिकारियों के माध्यम से निजी एवं शासकीय खाद वितरण केन्द्रों का निरीक्षण कराएँ। इसके साथ ही कहीं पर भी अनियमितता पाई जाती है तो संबंधित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई करें। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

24 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:41 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...