बूंदाबांदी से मौसम सर्द, अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड

ग्वालियर| शहर व आसपास के क्षेत्र में रात से बूंदाबांदी शुरू हो गई। बूंदाबांदी से मौसम काफी सर्द हो गया और लोगों को एहसास हो गया कि अब कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। हालांकि तेज बारिश नहीं हुई। लेकिन बूंदाबांदी से शहर की सड़कें गीली हो गई ओर बाहर निकलने पर लोग गीले हो रहे थे। बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट आ गई। जिसकी वजह से लोगों को ठंड से कांपने पर मजबूर कर दिया। मौसम विभाग के मुताबिक अब आगामी दिनों में तापमान और गिरेगा और अंचल में कड़ाके की ठंड पड़ेगी।

ग्वालियर चंबल अंचल की सबसे ठंडी रात दतिया की रही। जहां पर शनिवार-रविवार की दरमियानी रात का पारा 10.4 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि ग्वालियर में न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री दर्ज किया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...