ग्वालियर। वरिष्ठ साहित्यकार डॉ अन्नपूर्णा भदौरिया स्मृति चतुर्थ सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन का आयोजन कल अपरान्ह तीन बजे से चेंबर ऑफ कामर्स सनातन धर्म मंदिर रोड पर किया जायेगा। इस अवसर पर डॉ अन्नपूर्णा भदौरिया के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर लिखी एक पुस्तक का विमोचन भी होगा। साथ ही इस वर्ष का सम्मान उनकी कविता संग्रह पर रिसर्च करने वाली डॉ रंजना सिंह को दिया जायेगा।
उक्त जानकारी आयोजन कर्ता अंशू सिंह, प्रो ज्योत्सना सिंह एवं रवि रविन्द्र ने आज पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में सेवा निवृत आईएएस राजीव शर्मा, विनय पाठक, वरिष्ठ टीवी पत्रकार विकास भदौरिया , ग्वालियर की प्रथम नागरिक डॉ शोभा सिकरवार, विधायक डॉ सतीश सिंह सिकरवार तथा संत कृपाल सिंह महाराज होंगे। कार्यक्रम में सबसे पहले सम्मान समारोह होगा जिसमें रंजना सिंह को सम्मानित किया जायेगा। इसके बाद एक कवि सम्मेलन होगा। इसमें मनोहर मनोज, शैलेष गौतम, प्रवीण कुमार घई मुरादाबाद, शिंवांगी प्रीतम, हीरामणि वैष्णव, कमलेश शर्मा इटावा , तथा रविन्द्र रवि कविता पाठ करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें