इस बार रोमांच से भरा होगा आयोजन, होगी उपहारों की बारिश-सबसे कम रन वाले बैट्समेन एवं सर्वाधिक रन देने वाले बॉलर को भी मिलेगा ईनाम
ग्वालियर 15 दिसम्बर। मध्यप्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्बारा चेम्बर सदस्य एवं उनके परिजनों के लिए आयोजित तीन दिवसीय दीपावली मिलन समारोह के तहत एमपीसीसीआई सुदर्शन क्रिकेट कार्निवाल -2023 का आयोजन रविवार, 17 दिसंबर को कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम में प्रात: 08.00 बजे से आयोजित किया जाएगा।आयोजन में भाग ले रही आठ टीमों को चार समूह - ए, बी, सी एवं डी में विभक्त करने लिए आज सायं 04.00 बजे ड्रॉ निकाला गया। ड्रॉ के उपरांत समूह-ए में मानसिंह वॉरियर्स (संदीप नारायण अग्रवाल) का मुकाबला गूजरी सनराइजर्स (प्रतीक जैन) के बीच होगा। समूह-बी का मैच जयविलास किंग्स (पवन कुमार अग्रवाल) एवं फोर्टनाइटराइडर्स (डॉ. प्रवीण अग्रवाल) के बीच खेला जाएगा। समूह-सी का मुकाबला जीवाजी रॉयल्स (डॉ. राकेश अग्रवाल) एवं सावरकर चैलेंजर्स (दीपक अग्रवाल) के मध्य होगा। वहीं समूह-डी का लीग मैच तानसेन चैलेंजर्स (हेमंत गुप्ता) विरूद्घ गालव डेयरडेविल्स (अरूण कुमार गुप्ता) होगा। लीग मैच की विजेता टीमों के बाद सेमीफाइनल एवं सेमीफाइनल की विजेता टीमों के बीच फाइनल खेला जाएगा।
मैच ड्रॉ के उपरांत अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल द्बारा उपस्थित सदस्यों से क्रिकेट कार्निवाल को रोमांचक बनाने के लिए उपहार/पुरस्कार दिए जाने की अपील की।
अध्यक्ष की अपील पर विभिन्न पुरस्कारों की घोषणा उपस्थित सदस्यों द्बारा की गई। पुरस्कारों के विवरण में उल्लेखनीय है कि सर्वाधिक रन बनाने वाले बैट्समेन के साथ ही सबसे कम रन बनाने वाले बैट्समैन को भी नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इसी प्रकार सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर के साथ ही सबसे ज्यादा रन देने वाले बॉलर को भी पुरस्कृत किया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक एवं संयुक्त अध्यक्ष-हेमंत गुप्ता, कार्यक्रम सहसंयोजक एवं उपाध्यक्ष-डॉ. राकेश अग्रवाल, मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल, कार्यक्रम सहसंयोजक एवं मानसेवी संयुक्त सचिव-पवन कुमार अग्रवाल एवं कार्यक्रम सहसंयोजक व कोषाध्यक्ष-संदीपनारायण अग्रवाल द्बारा चेम्बर सदस्यों से उक्त आयोजन में पधारने की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें