तानसेन समारोह वर्ष 2023-24 के लिये स्थानीय समिति गठित

विशेष आमंत्रितों सहित 54 सदस्यों की होगी समिति 

ग्वालियर 15 दिसम्बर / राज्य शासन द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार कमिश्नर ग्वालियर संभाग ग्वालियर की अध्यक्षता में तानसेन समारोह वर्ष 2023-24 के आयोजन के लिये स्थानीय समिति का गठन किया गया है। 

तानसेन समारोह आयोजन हेतु स्थानीय समति में केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, विधायकगण श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, श्री नारायण सिंह कुशवाह, डॉ. सतीश सिकरवार, श्री साहब सिंह गुर्जर, श्री सुरेश राजे, श्री मोहन सिंह राठौर, महापौर श्रीमती शोभा सिकरवार को विशेष आमंत्रित किया गया है। 

समति के सदस्यों के रूप में कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल, कुलपति राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय ग्वालियर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विवेक कुमार, आयुक्त नगर निगम श्री हर्ष सिंह, कुलसचिव राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय ग्वालियर, केन्द्र निदेशक दूरदर्शन केन्द्र ग्वालियर, केन्द्र निदेशक आकाशवाणी ग्वालियर, उप संचालक जनसंपर्क विभाग संभागीय यंत्री मध्यप्रदेश राज्य विद्युत मण्डल, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, सहायक अधीक्षक भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण भारत सरकार ग्वालियर, क्षेत्रीय प्रबंधक मध्यप्रदेश पर्यटन राज्य निगम, वरिष्ठ साहित्यकार श्री श्रीधर पराडकर, संगीतज्ञ श्री प्रभाकर गोहदकर, गायक डॉ. ईश्वरचंद करकरे, डॉ. केशव पाण्डे, सितार वादक श्री राम उमडेकर, गायक श्रीमती रंजना टोणपे, अध्यक्ष मध्यप्रदेश भारत शिक्षा समिति श्री नरेन्द्र कुंटे, अध्यक्ष संस्कार वरिष्ठ चित्रकार डॉ. संजय धवले, संस्थापक मातृ देवी ग्वालियर श्री श्याम सरीन, वरिष्ठ नाट्य निदेशक श्री बृजकिशोर निखित, वरिष्ठ रंग कर्मी श्री अशोक आनंद, नित्य गुरू डॉ. मानव महंत, वरिष्ठ नित्य गुरू श्रीमती शिखा सोनी, बालखांडे, संगीतज्ञ श्री अनिल पुरंदरे, वरिष्ठ पत्रकार एवं कला मर्मज्ञ श्री चंद्रवेश पाण्डेय, संपादक दैनिक भास्कर, दैनिक नईदुनिया, दैनिक पत्रिका, दैनिक राजएक्सप्रेस, स्वदेश, आचरण, प्रदेश टुडे, प्राचार्य माधव संगीत महाविद्यालय, प्राचार्य ललितकला संस्था, प्राचार्य भारतीय संगीत महाविद्यालय, प्राचार्य शंकर गांधर्व संगीत महाविद्यालय, प्राचार्य तानसेन संगीत महाविद्यालय, न्यास सचिव हाफिज अली खां ट्रस्ट, सचिव आर्टिस्ट कम्बाइंड ग्वालियर, प्रभारी अधिकारी ग्राम पंचायत बेहट को सदस्य के रूप में रखा गया है। इसके साथ ही समन्वय सचिव उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी भोपाल के निदेशक होंगे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

पूर्व प्रधानमंत्री का अंतिम संस्कार विवाद सरदार की नहीं, सरकार की मिटटी पलीद

  देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मन मोहन सिंह अपनी जीवन यात्रा के पूर्ण होने के बाद भी मौन ही रहे,उनके अंतिम   संस्कार स्थल को लेकर देश की सरक...