बायोटेक्नोलॉजी विभाग, विज्ञान महाविद्यालय में व्याख्यानमाला का आयोजन

ग्वालियर l शासकीय आदर्श विज्ञान  महाविद्यालय ग्वालियर के बायोटेक्नोलॉजी  विभाग द्वारा   विद्यार्थियों हेतु विषय विशेष व्याख्यान माला का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत डा. गरिमा शर्मा, सहायक प्राध्यापक वनस्पति विज्ञान द्वारा स्पेक्ट्रोफोटोमीटरी पर व्याख्यान दिया गया। डा. गरिमा ने स्पेक्ट्रोफोटोमीटर के सिद्धांत को समझाते हुए स्पेक्ट्रोफोटोमीटर के विभिन्न प्रकारों के विषय में विस्तार से जानकारी दी।  साथ ही स्पेक्ट्रोफोटोमीटर के रिसर्च तथा अन्य क्षेत्रों में उपयोगिता के बारे मे  भी विद्यार्थियों को परिचय कराया। उन्होंने बहुत ही सरल तरीके से इस गूढ विषय को पीपीटी के माध्यम से समझाया। कार्यक्रम के प्रारंभ में बायोटेक विभाग के समन्वयक डॉ डी के शर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा  विद्यार्थियों के लिए उनके पाठ्यक्रम के अन्य विषयों पर भी इस प्रकार के व्याख्यान आयोजित कराए जाएंगे। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ आर के खरे ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दीं। वनस्पति विज्ञान के सह प्राध्यापक डॉ डी पी शर्मा ने भी इस विषय  पर अपने अद्यतन जानकारी दी। इस अवसर पर विभिन्न विषयों के बड़ी संख्या में विद्यार्थी तथा प्राध्यापकगण उपस्थित थे तथा इससे लाभान्वित हुए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...