विजय दिवस प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व दिवस :-डॉ प्रवीण अग्रवाल


ग्वालियर l  इंद्रगंज मे विजय स्तम्भ पर शहीद कैप्टन उपमंन्यु सिंह स्मृति सेवा संस्थान एवं नागरिक परिषद द्वारा एक पुष्पांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया गया , जिसमे डॉ प्रवीण अग्रवाल ने उदबोधन देते हुए कहा की आजादी से पूर्व हजारों लोगो ने अपनी जान कुर्बान कर देश को आजाद करवाया,लेकिन आजादी के बाद आजादी को अक्षुण बनाये रखने के लिए  उन वीर सपूतो का योगदान के प्रति देश नशमस्तक है आज के दिन सोलह दिसम्बर को ही 1971 मे पाकिस्तान की सेना भारतीय सेना के सामने घुटने टेकते हुए सरेंडर किया था ज़ब से विजय दिवस के रूप मे इस दिवस को मनाया जा रहा है यह विजय दिवस प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व दिवस है I 

इस अवसर पर नागरिक परिषद के प्रमोद कुमार विथरिया ने कहा की नागरिक परिषद पिछले तीस वर्षो से विजय दिवस पर शहीदों को नमन करने का कार्यक्रम करता आ रहा है आज शहीद कैप्टन उपमंन्यु स्मृति सेवा संस्थान द्वारा इसमें भागीदारी कर इस राष्ट्र भावना को आगे बढ़ाने का पुनीत कार्य किया है जिसके लिए नागरिक परिषद आभार व्यक्त करता है I 

इस अवसर पर अभिषेक चतुर्वेदी आशीष अग्रवाल भारत बंसल अंकुर अग्रवाल रोशन गाबरा सचिन जैन अभिषेक गोयल सन्नी दिनेश सिंघल संतोष जैन संजय अग्रवाल इंद्रपाल सिंह अरोरा हासानंद आहूजा मनीष बांदील कुंजम बत्रा आदि शामिल थे l 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को सत्ता तक पहुंचा दिया ,लेकिन...