विवेक पोरवाल को जनसंपर्क आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा

 एमपी में प्रशासन में बदलाव का क्रम जारी है। इसी सिलसिले में मनीष सिंह को जनसंपर्क आयुक्त पद से हटाकर मंत्रालय में अपर सचिव बनाया गया है। मनीष सिंह के पास एमपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एमडी का पदभार भी था। अब उनकी जगह नीरज मंडलोई को मेट्रो के एमडी का अतिरिक्त प्रभार और विवेक पोरवाल को जनसंपर्क आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

28 दिसंबर 2024, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:14 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:31 बजे  *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...