समाज सेवी संस्था ""अनुपमा राज डंडोतिया वेलफेयर फाउडेशन"" ने भारत रत्न श्री अटल बिहारीजी के जन्मदिन सुशासन दिवस पर ग्वालियर आई सुश्री मैथिली ठाकुर को संस्था का *राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान 2023*
देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है
इस अवसर पर संस्था की संस्थापक अध्यक्ष एडवोकेट अनुपमा डंडोतिया
राज डंडोतिया ARD पूजा उपनगर ग्वालियर सहित अन्य सदस्यों ने शॉल श्रीफल के साथ सम्मान पत्र देकर लोक गायिका मैथिली ठाकुर के उज्ज्वल भविष्य की कामना की I
साथ ही आगामी रामनवी 17 अप्रैल 2024 को मैथिली ठाकुर को लोक गायन भजन संध्या का आमंत्रण दिया I जिलाधीश ग्वालियर ने संस्था की इस पहल की सराहना की I वही लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने संस्था के आमंत्रण पर आभार व्यक्त करते हुए आभार माना ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें