शहर के यातायात प्रबंधन के लिये विभागीय अधिकारी करेंगे भ्रमण

कलेक्टर एवं एसएसपी ने जिला यातायात समिति की बैठक में दिए निर्देश 

एडिशनल एसपी  ऋषिकेश मीणा ने यातायात प्रबंधन के संबंध में दिया प्रजेंटेशन 

ग्वालियर 30 दिसम्बर / शहर की यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिये कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल की उपस्थिति में जिला यातायात समिति की बैठक कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई। एडिशनल एसपी श्री ऋषिकेश मीणा ने प्रजेंटेशन के माध्यम से ग्वालियर शहर में यातायात को और कैसे सुगम किया जा सकता है, इस संबंध में प्रजेंटेशन दिया। 

कलेक्टर श्री सिंह ने प्रजेंटेशन के पश्चात निर्देश दिए हैं कि रविवार को सभी संबंधित अधिकारी प्रजेंटेशन के माध्यम से चिन्हित किए गए वे सभी स्थानों का अवलोकन करेंगे जहाँ पर यातायात सुधार के लिए कार्य किया जाना है। निरीक्षण के दौरान जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम, आरटीओ, स्मार्ट सिटी, पीडब्ल्यूडी, सेतु विकास निगम, एमपीईबी एवं संबंधित क्षेत्र के यातायात प्रभारी भी शामिल रहेंगे। 

कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने बैठक में यह भी कहा कि प्रमुख चौराहों पर यातायात सुगमता से हो, इसके लिये भी नगर निगम के माध्यम से कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। वाहनों की पार्किंग के लिए पुख्ता प्रबंध हो। स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम द्वारा तैयार की गई पार्किंग में लोग अपने वाहन पार्क करें, इसके लिये भी विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए। प्रमुख मार्गों पर यातायात अवरूद्ध न हो, इसके लिये भी सार्थक पहल की जाए। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल ने बैठक में कहा कि यातायात प्रबंधन के लिये सभी विभागों का सामूहिक प्रयास आवश्यक है। पुलिस के साथ-साथ नगर निगम एवं निर्माण विभाग भी अपनी-अपनी भूमिका यातायात प्रबंधन में सक्रियता से निभाएँ। बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन एवं प्रमुख बाजारों में भी यातायात प्रबंधन के लिये विशेष प्रयास किए जाना जरूरी है। 

बैठक में सीईओ स्मार्ट सिटी श्रीमती नीतू माथुर, एडीएम श्री टी एन सिंह, एडिशनल एसपी श्री ऋषिकेश मीणा, श्री अमृत मीणा सहित पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारी, आरटीओ, ईपीडब्ल्यूडी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

करंट लगने से 23 वर्षीय नव विवाहित युवती की हुई मौत

पति की लम्बी उम्र के लिए रखा था करवा चौथ का व्रत लेकिन खुद का जीवन हुआ खत्म aapkedwar news अजय अहिरवार चंदेरा–महिला ने पति की लम्बी उम्र के ...