पात्र हितग्राहियों को मौके पर ही लाभान्वित कराएँ – कलेक्टर सिंह

 “विकसित भारत संकल्प यात्रा” को गंभीरता से लें

 अंतरविभागीय समन्वय बैठक में सभी एसडीएम व विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश 

तानसेन समारोह व मेले की तैयारियों की भी हुई समीक्षा 

हाल ही में सम्पन्न हुए विधानसभा आम निर्वाचन के अनुभव भी साझा किए गए 

ग्वालियर 18 दिसम्बर / सभी एसडीएम एवं विभागीय अधिकारी “विकसित भारत संकल्प यात्रा” को गंभीरता से लें और पात्र हितग्राहियों को मौके पर ही योजनाओं से लाभान्वित कराएँ। इसमें किसी भी प्रकार की ढ़िलाई न हो। विभागीय अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके विभाग के माध्यम से संचालित केन्द्र सरकार की हितग्राहीमूलक योजना से कोई पात्र हितग्राही छूटे नहीं। इस आशय के निर्देश अंतरविभागीय समन्वय बैठक में कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने दिए। बैठक में तानसेन समारोह और ग्वालियर व्यापार मेला की तैयारियों की समीक्षा भी की गई। साथ ही हाल ही में सम्पन्न हुए विधानसभा आम निर्वाचन के अनुभव भी अधिकारियों ने साझा किए। 

सोमवार को यहाँ जिला पंचायत के सभागार में आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, पीएम पोषण अभियान, अटल पेंशन, जीवन ज्योति बीमा योजना सहित केन्द्र सरकार की अन्य योजनाओं के तहत संकल्प यात्रा के दौरान हुए वितरण की योजनावार समीक्षा की। साथ ही निर्देश दिए कि सरकार की योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित कराने के काम में तेजी लाएँ। उन्होंने कहा कि आईईसी वेन का पूरा सदुपयोग करें। साथ ही सभी शिविर परिणाममूलक होना चाहिए। 

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरूण कुमार व श्री टी एन सिंह सहित जिले के एसडीएम एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। 

तानसेन समारोह की सभी गतिविधियों की तैयारी उच्चकोटि की हों 

कलेक्टर श्री अंक्षय कुमार सिंह ने बैठक में जोर देकर कहा कि प्रतिष्ठित तानसेन समारोह की सभी गतिविधियों की तैयारियाँ उच्चकोटि की हों। संबंधित एसडीएम एवं जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेकर तानसेन समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दें। उन्होंने कहा कि समारोह में प्रस्तुतियाँ देने आ रहे मूर्धन्य कलाकारों के आवास, परिवहन व भोजन इत्यादि की व्यवस्थाओं को सभी एसडीएम अनिवार्यत: देखें। तानसेन समारोह में जोड़ी गईं नई गतिविधियों मसलन तानसेन संगीत महफिल, ताल दरबार इत्यादि के आयोजन स्थलों को संबंधित अधिकारी व्यक्तिगत रूप से देख लें और यदि व्यवस्था में कोई कमी हो तो उसे दूर कराएँ। 

मेले के झूला सेक्टर में सुरक्षा के साथ कोई समझौता न हो 

ग्वालियर व्यापार मेला की तैयारियों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने संबंधित एसडीएम व अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले के झूला सेक्टर में बच्चों व सैलानियों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता न हो। झूला सेक्टर शुरू होने के आरंभ में सभी झूलों के सुरक्षा संबंधी प्रमाण-पत्र लें। साथ ही हर हफ्ते पुन: जाँच कर इसी प्रकार के प्रमाण-पत्र लिए जाएँ। झूला सेक्टर की तकनीकी अधिकारी नियमित रूप से जाँच करते रहें। उन्होंने मेला परिसर में साफ-सफाई एवं दुकानों से अतिक्रमण हटाने के संबंध में भी निर्देश दिए। 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...