MPCCI सुदर्शन क्रिकेट कर्णीवाल का कप रही विजेता

कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम मे इस कार्नीवाल का शुभारम्भ MPCCI के पूर्व अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र गंगवाल और जी डी लड्ढा जी ने किया I 


इस अवसर पर स्वागत करते हुए अध्यक्ष डॉ प्रवीण अग्रवाल ने कहा इस कार्नीवाल की शुरुआत वर्ष 2017 मे की गई थी यह किसी भी व्यापारिक संस्थान का यह पहला कार्यक्रम था उसके बाद अन्य संघटन भी इस प्रतियोगिता को करने लगे है जो ख़ुशी की बात है यहां सभी मनोरंजन के लिए खेलते है आज के आयोजन का रोमांच यह है की जहाँ बेहतर प्रदर्शन करने वाले को प्राइज मिलती है जो बेहतर प्रदर्शन नहीं करेंगे उनको भी प्राइज दिया जायेगा इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष ने डॉ गंगवाल ने कहा की MPCCI ने इस नवाचार को प्रारम्भ कर एक इतिहास बनाया है जी डी लड्ढा ने कहा की MPCCI की टीम 2023 का कार्य बहुत बेहतरीन है इसके लिए सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र है l 

आज इस कर्णीवाल के फायनल मुकाबला जयविलास किंग और सावरकर चेलेंजर्स के मध्य हुआ जिसमे जय विलास किंग के कप्तान पवन अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग को चुना सावरकर चेलेंजर्स ने बेटिंग करते हुए दस ओवर मे 55 रन सात विकेट बनाकर जीतने के लिए 56  रन का लक्ष्य रखा बेटिंग करते हुए जय विलास की टीम 44 रन बनाकर आउट हो गई विजेता सावरकर चेलेंजर्स रही I 

फाइनल के में ऑफ़ द मैच का अवार्ड रचित गुप्ता मेंन ऑफ़ द सीरीज  रचित गुप्ता ही रहे बेस्ट बॉलर ऑफ़ द टूर्नामेंट नीरज शिवहरे बेस्ट फिल्डर ऑफ़ टूर्नामेंट दीपक अग्रवाल बेस्ट कैच ऑफ़ द टूर्नामेंट धर्मेन्द्र गुप्ता बेस्ट बेटसमेंन ऑफ़ द टूर्नामेंट चिराग सांखला रहे I यह सारे अवार्ड कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल ने दिए I 

चैम्बर अध्यक्ष डॉ प्रवीण अग्रवाल हेमंत गुप्ता राकेश अग्रवाल दीपक अग्रवाल पवन अग्रवाल संदीप नारायण अग्रवाल ने सफल आयोजन के लिए आयोजन मे सहयोग करने वाले सभी सदस्यों और इसमें पधारकर सफल बनाने के लिए सभी आँगनतुको के साथ मीडिया जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया I 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

करंट लगने से 23 वर्षीय नव विवाहित युवती की हुई मौत

पति की लम्बी उम्र के लिए रखा था करवा चौथ का व्रत लेकिन खुद का जीवन हुआ खत्म aapkedwar news अजय अहिरवार चंदेरा–महिला ने पति की लम्बी उम्र के ...