10 हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारीअलंकृत पस्तोर रंगे हाथों पकड़ा,लोकायुक्त टीम ने की कार्रवाई

 


टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़ l  लोकायुक्त की टीम द्वारा आज कुंवरपुर हल्का के पटवारी अलंकृत पस्तोर को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है कुंवरपुर निवासी सत्येंद्र तिवारी द्वारा बताया गया है कि कुवरपूरा खास में उसकी जमीन को लेकर नामांतरण के एवज में डरा धमकाकर 25 हज़ार रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही थी इसकी पहले भी उसे डराया धमकाया गया था इसके बाद फिर पीड़ित द्वारा शिकायत लोकायुक्त टीम को की गई और आज पटवारी को शिकायतकर्ता के घर से पटवारी को दस हजार रुपए लेने पहुंचा जहां पर लोकायुक्त की टीम द्वारा रिश्वत लेते हुए पटवारी अलंकृत पस्तोर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया इसके बाद लोकायुक्त टीम पटवारी को गिरफ्तार कर तहसील पहुंची जहां पर कार्रवाई की गई I 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

खरगुपुरा में अजनेर और करमौरा के बीच हुआ फाइनल मुकाबला

  Aapkedwar news- अजय अहिरवार जतारा–ग्राम खरगुपुरा में चल रहे श्री राम राजा क्रिकेट टूर्नामेंट का आज फाइनल मैच अजनेर और करमोरा के बीच खेला ग...