प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान में दो दिवसीय 15वीं अंतर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस 6 जनवरी से

  कान्फ्रेंस में देश विदेश के प्रतिभागी भाग लेंगे


ग्वालियर। प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान में दो दिवसीय 15 वीं अंतर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस कल 6 जनवरी से आयोजित की जायेगी। इस कान्फ्रेंस  का विषय फास्टेरिंग इंण्डट्री अकादेमिया पार्टनरशिप फार ड्रायविंग इनोवेशन एंड स्टार्टेजीजिंग ट्रेड एंड इंण्डस्ट्री है, इसमें देश विदेश के प्रतिभागी भाग लेंगे। 

उक्त जानकारी आज पत्रकारों को देते हुये निदेशक प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान के निदेशक डा निशांत जोशी, कान्फ्रेंस संयोजक अभय दुबे, कान्फ्रेंस सचिव प्रो चंदा गुलाटी ने बताया कि इस अंतर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस के माध्यम से शिक्षा एवं औद्योगिक जगत को वर्तमान परिदृश्य से स्वतः को जोडने एवं नये तथ्यों के साथ विभिन्न सामाजिक प्रबंधकीय एवं शोध के अन्य संदर्भा पर शोधार्थियों को अपने शोध कार्यो को प्रस्तुत करने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि यह विषय पहली बार प्रेस्टीज प्रबंधन संस्थान ने उठाया है। उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उददेश्य प्रबंधन की विभिन्न विधाओं के क्षेत्र में कार्य कर रहे प्रतिभागियों को एक अंतर्राट्रीय मंच प्रदान करना है। वहीं वैश्विक स्तर पर कार्य कर रहे शोधार्थियों को शोध संबंधी असमानताओं को साझा करने के लिये एक समान स्तर पर मंच प्रदान करना है। वहीं प्रस्तुत शोध पत्रों से मिलने वाले सुझावों एवं निष्कर्षो को संबंधित विषय विशेष पर लागू करने हेतु सामग्री उपलब्ध कराना है। 

उन्होंने बताया कि कान्फ्रेंस में मुख्य अतिथि के रूप में ग्वालियर संभाग के आयुक्त दीपक सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में सीए प्रभात चोपडा , प्रथम सम्मानीय अतिथि सीनियर वाइस प्रेसीडेंट गोदरेज अविनाश मिश्रा, दूसरे सम्मानीय अतिथि चीफ इकॉनोमिस्ट वैल्यूशन एंड रेटिंग प्राइवेट लिमिटेड के डा मनोरंजन शर्मा, तृतीय सम्मानीय अतिथि हैड कम्यूनिकेशन एंड कस्टूमर कांउसलर टाटा एआईए प्राइवेट लिमिटेड डा क्षेमेन्द्र शर्मा , प्रथम मुख्य वक्ता यूएसए यूनीवर्सिटी ऑफ प्योर्टोरिको के प्रोफेसर जस्टिन पॉल, द्वितीय मुख्य वक्ता आईएफएस अनिल त्रिगुनयात , तृतीय मुख्य वक्ता एक्स प्रेसीडेंट हेवेल्स इंडिया के एक्स प्रेसीडेंट अनिल भसीन चेयरमैन प्रेस्टीज एज्युकेशन फाउण्डेशन डा दाविश जैन तथा निदेशक प्रेस्टीज प्रबंधन ग्वालियर के निदेशक डा निशांत जोशी मौजूद रहेंगे। 

डॉ निशात जोशी ने बताया कि इस कान्फ्रेंस में देश तथा विदेश टर्की, यूएस,श्रीलंका, यूके, इजिप्ट, बांग्लादेश, नेपाल, आस्ट्रेलिया, सहित देश के उत्तर प्रदेश दिल्ली, राजस्थान, पंजाब , तमिलनाडू, गुजरात, महाराष्ट्र, आदि प्रदेशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इसमें 310 प्रतिभागी है जिसमें अंतर्राष्ट्रीय 30, राष्ट्रीय 155, स्थानीय 57, संस्थागत 40 तथा विद्यार्थी 28 भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि सात  विषयों में बेस्ट रिसर्च पेपर अवार्ड पाने वाले को चार हजार नगद तथा बेस्ट पीएचडी अवार्डी को 10 हजार का नगद पुरस्कार दिया जायेगा।अभी तक 282 शोधपत्र उन्हें मिल चुके हैं। जिसमें 28 अंतर्राष्ट्रीय है। कान्फ्रेंस में अंतिम दिन सात जनवरी को भी शुभारंभ वाले अतिथि ही मौजूद रहेंगे।     

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

करंट लगने से 23 वर्षीय नव विवाहित युवती की हुई मौत

पति की लम्बी उम्र के लिए रखा था करवा चौथ का व्रत लेकिन खुद का जीवन हुआ खत्म aapkedwar news अजय अहिरवार चंदेरा–महिला ने पति की लम्बी उम्र के ...