मंडलम अध्यक्षगणो की बैठक में दिए निर्देष
निष्ठा और लगन से कार्य करने वाले मंडलम अध्यक्षगणो को प्रषस्ति पत्र किए जाएंगे प्रदान
ग्वालियर 6 जनवरी। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में कांग्रेस भवन शिंदे की छावनी पर मंडलम अध्यक्षगणो की बैठक आयोजित की गई, बैठक में सभी मंडलम अध्यक्षगणो को आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस की विजयश्री के लिए मतदाता सूची निरिक्षण से संबधित आवश्यक निर्देश दिए गए, साथ ही अपना कार्य पूरी निष्ठा ओर लगन से करने वाले मंडलम अध्यक्षगणो को शहर जिला कांग्रेस कमेटी की और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जांएगे।
बैठक में सभी मंडलम अध्यक्षगणों निर्देशित करते हुए शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि 6 जनवरी से मतदाता सूची का पुर्ननिरिक्षण का कार्य प्रारंभ हो रहा है सभी मंडलम अध्यक्षगण अपने-अपने मंडलम के अर्तगत आने वाली सेक्टर कांग्रेस कमेटीयों एव बीएलए के माध्यम से हर गली मोहल्ले के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर घर-घर जाएं और एैसे 18 वर्ष के यूवा जिनके नाम अभीतक मतदाता सूची में नहीं जुड़े है, उनके नाम आवश्यक रूप से मतदाता सूची में जुड़वाएं, एैसे परिवार जिनमें विवाह समारोह सम्पन्न हुए है जिनके घर नई बहु आई है, एैसे सभी नागरिको का नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं तथा एैसे मतदाता जिनका नाम अभी तक मतदाता सूची में नही आया है, या फिर त्रुटिवष कट गया है, या अन्य किसी जगह पर स्थानंतरित कर दिया गया है, या फिर परिवार में बिटिया की शादी हो गई है वह किसी अन्य स्थान पर चली गई है, एैसे सभी मतदाताआें का गंभीरता से निरिक्षण कर नाम मतदाता सूची में हटाने एवं जुड़वाने का कार्य करें। इसके साथ ही भाजपा द्वारा शासन प्रशासन का दुरूपयोग कर मतदान में धांधली के उदेश्य से जिन मतदान केन्द्रों पर फर्जी रूप से मतदातांओ के नाम जुड़वांए गए है उनका निरिक्षण कर उन नामों को हटाने के लिए जिला निवार्चन कार्यालय में आपत्ती दर्ज कराकर उन्हें हटवाने का कार्य करें।
बैठक में कार्यवाहक अध्यक्ष महाराज िंसह पटेल, इब्रहिम पठान, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश खान, राजेश बाबू, लक्ष्मीनारायण कुशवाह, मंडलम अध्यक्ष संदीप यादव, शेलेन्द्र यादव, रोहित धनोलिया, बृजमोहन प्रजापति, राकेश कुशवाह, विकास शिवहरे, सागर खरे, पीरू शाह, मुखत्यार खान, अंकुर गोयल, राहुल सिंह यादव, अब्दुल अकील, अशोक शाक्य, नीरज सिंह गुर्जर, अर्जुन सिंह चंदेल, विजय सिंह मोर्य, पप्पू, रामलाल बाथम, नितिन कुमार, धीरेन्द्र जाटव, उपेन्द्र शंकरण, संजय शर्मा, उत्तम पाठक, बृजमोहन चौरसिया, शहबाज खान, रवि शाक्य, नीरज सिंह जौरा, अमर सिकारिया, अरूण कुशवाह, आजाद खान, नवल शर्मा, राजेश पाल, नरेश शर्मा, राजवीर सिंह, पंचम भदौरिया, आकाश खलील, सज्जन चौधरी, राकेश सिंह राजपूत, अनुप जोहरी, अंकित आर्य, मोहित जेन, राजेश शर्मा, शिवम जायसवाल, सोबरन सिंह जाटव, आसिफ उस्मानी, मोहित देवेन्द्र दीक्षित, संतोश उस्मानी आदि उपस्थित
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें