नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री शुक्ला 2 जनवरी को संभाग के दौरे पर

ग्वालियर 1 जनवरी / नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला 2 जनवरी से ग्वालियर-चंबल संभाग के दौरे पर रहेंगे। श्री शुक्ला इस दिन दोपहर डेढ़ बजे भोपाल से गुना के लिये प्रस्थान करेंगे। 

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री शुक्ला 2 जनवरी को अपरान्ह 4.30 बजे गुना चिकित्सालय पहुँचकर बस दुर्घटना में घायल मरीजों से मुलाकात करने पहुँचेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग द्वारा शिवपुरी होते हुए रात्रि 8.30 बजे ग्वालियर पहुँचेंगे। श्री शुक्ला ग्वालियर में रात्रि विश्राम करेंगे। 

मंत्री श्री शुक्ला 3 जनवरी को प्रात:काल 10 बजे ग्वालियर में मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद भिण्ड जिले के लिये प्रस्थान करेंगे। श्री शुक्ला मालनपुर, गोहद व मेहगाँव में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद दोपहर डेढ़ बजे भिण्ड पहुँचेंगे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जतारा पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  19 पेटी अवैध शराब 170 लीटर  कीमती ₹90,170/- फोर व्हीलर वाहन सहित की जप्त टीकमगढ़:- पुलिस अधीक्षक मनोहर...