मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का ग्वालियर आगमन 4 जनवरी को

                   मेले का करेंगे उदघाटन 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 4 जनवरी को ग्वालियर आगमन होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस दिन विमान द्वारा अपरान्ह 3 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुँचेंगे और शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव अपरान्ह लगभग 3.30 बजे लाल टिपारा गौशाला के विकास कार्यों का उदघाटन करेंगे। इसके बाद अपरान्ह 4.30 बजे मेला परिसर पहुँचकर ग्वालियर व्यापार मेला का उदघाटन करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस कार्यक्रम के बाद सायंकाल 5.15 बजे जन आभार यात्रा में शामिल होंगे। जन आभार यात्रा मेला मैदान से शुरू होगी।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सायंकाल लगभग 5.45 बजे चंद्रबदनी नाका के समीप स्थित राजस्व भवन के सभागार में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर ग्वालियर संभाग की कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। इसके बाद यहीं पर सायंकाल 6.45 बजे से संभागीय समीक्षा बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। ग्वालियर शहर में अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव विमानतल पहुँचेंगे और रात्रि 9.45 बजे वायुमार्ग से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...