मुख्यमंत्री के ग्वालियर प्रवास पर ‘चेम्बर भवन’ में पधारने हेतु किया आमंत्रित
ग्वालियर, 3 जनवरी । ऐतिहासिक ग्वालियर व्यापार मेला में वाहनों की बिक्री पर ‘आरटीओ रजिस्ट्रेशन’ में म. प्र. शासन द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 50 फीसदी की छूट प्रदान किए जाने पर, “म. प्र. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री” द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति हार्दिक आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया है ।
अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, संयुक्त अध्यक्ष-हेमन्त गुप्ता, उपाध्यक्ष-डॉ. राकेश अग्रवाल, मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-पवन कुमार अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष-संदीप नारायण अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि राज्य सरकार द्वारा श्रीमंत माधवराव सिंधिया व्यापार मेला में ऑटोमोबाइल सेक्टर को आरटीओ पंजीयन में 50% की छूट दिए जाने से इस ऐतिहासिक व्यापार मेला में निश्चित रूप से करोड़ों रुपये का कारोबार होगा, जिससे राज्य सरकार को जीएसटी के रूप में राजस्व की प्राप्ति होगी । साथ ही, ऑटोमोबाइल व्यवसायियों के साथ-साथ अन्य सभी प्रकार के कारोबारियों को भी इसका लाभ मिलेगा ।
पदाधिकारियों ने इसके साथ ही, गुरुवार 4 जनवरी को ग्वालियर प्रवास पर पधार रहे, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र प्रेषित कर, ‘चेम्बर भवन’ में पधारने हेतु सादर आमंत्रित किया है, ताकि संस्था के सदस्यों को मुख्यमंत्री का स्वागत करने का अवसर मिल सके ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें