ग्वालियर 1 जनवरी / मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी विकास संघ (अजाक विकास संघ) जिला शाखा ग्वालियर के जिला अध्यक्ष गुलाब gharon ने आज जिला ग्वालियर की जिला कार्यकारिणी का गठन करते हुए घोषित की है l
नव वर्ष में नई कार्यकारी में उपाध्यक्ष के पद पर सीमा सिंह उत्तम कुमार बांसुरिया नीलम निवेश क खांडेकर संजय दिनकर महासचिव में रजनी वर्मा बृजेश साड़ी उर्मिला सागर सोनू दोंदेरिया गजेंद्र चारी सचिव प्रीतम सिंह धर्मेंद्र मौर्य राकेश आर्य अनीता बिसारिया से सचिव सुनील दोहरिया कुमारपाल राजवीर मौर्य कोषाध्यक्ष इंजीनियर वीरेंद्र करोसिया प्रवक्ता कुणाल पवार कार्यालय सचिव योगेश बिहार सदस्यों में हरिश्चंद्र अस्थान सिंह हीरा सिंह कार्गो आईआर भगत हेमंत गोरिया हेमंत गोरिया अनिल सिंह रामनरेश बहरे निखिल कडेरे को शामिल किया गया है आजाद विकास संघ के जिला अध्यक्ष गुलाब ने कहा है कि अनुसूचित जाति जनजाति के हक का अधिकार की और इस वर्ग के कर्मचारियों अधिकारियों अधिकारियों को नया दिलाने की बात केवल यही संघ करता है वह करता आ रहा है सीकरी ब्लॉक और तहसील कार्यकारिणियों की घोषणा की जाएगी साथी विभागीय I समितियां का भी गठन जनवरी में ही कर दिया जाएगा I
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें