आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश पुलिस अधिकारियों बैठक का आयोजन किया गया

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़:-बम्होरी कला के थाना परिसर में आगामी लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए आज बुधवार को उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश के पुलिस अधिकारियों के द्वारा बॉर्डर मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें बॉर्डर थानों की जानकारी आपस में सांझा की गई। और बताया गया की क्राइम करने वाले अपराधियों को संरक्षण देने वाले को भी नहीं बक्शा जायेगा। क्राइम करने वाले अपराधी मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश में चले जाते हैं और उत्तर प्रदेश से क्राइम करके मध्य प्रदेश में आ जाते हैं इसलिए अपराधियों पर हर पहलू पर नजर रखी जाएगी, मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश के सभी बॉर्डर पर चेकिंग पॉइंट लगाकर चार पहिया वाहन दो पहिया वाहनो सघन चेकिंग की जाए। जिससे अपराधों में कमी आ सकती है। इस मीटिंग में उपस्थित एसडीओपी महोदय जतारा श्री अभिषेक गौतम, पुलिस क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर जिला झांसी उत्तर प्रदेश श्री लक्ष्मीकांत गौतम,थाना प्रभारी पलेरा श्री नरेंद्र सिंह परिहार, थाना प्रभारी मऊरानीपुर श्री जे‌. पी. पाल, थाना प्रभारी बम्होरी कला श्री नितेश कुमार जैन,थाना प्रभारी चंदेरा श्री अंकित दुबे, कनेरा बॉर्डर चौकी प्रभारी श्री आकाश रूसिया मुख्य रूप से मीटिंग में उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 21 जनवरी को ग्वालियर प्रवास पर

  ग्वालियर  20 जनवरी । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 21 जनवरी को ग्वालियर प्रवास पर आयेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस दिन दोपहर 2.15 बजे वायुमार्ग...