वन विभाग जतारा की बड़ी कार्यवाही - अवैध रूप से संचालित आरामशीन को किया गया जप्‍त

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

मुख्‍य वनसंरक्षक वनवृत्‍त छतरपुर  एवं वन मण्‍डलाधिकारी टीकमगढ़़ दिशा दिर्नेशन एवं मार्गदर्शन में वन अपराधों पर अंकुश एवं नियंत्रण स्‍थापित करने के लिए वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा  शिशुपाल अहिरवार को विगत कई दिनों से मुहारा गांव में आरामशीन के अवैध संचालन की सूचना एवं शिकायतें और शिकायत के फोटो एवं वीडियो प्राप्‍त हो रहे थे, जिसके पश्‍चात् दिनांक  11 जनवरी 2024 को वरिष्‍ठ को सूचना प्रेषित करते हुए उप वनमण्‍डल अधिकारी टीकमगढ़ से आरामशीन परिसर में कार्यवाही करने हेतु सर्च वारण्‍ट प्राप्‍त करके दिनांक 12 जनवरी 2024 को वन परिक्षेत्र जतारा, बल्‍देवगढ़, टीकमगढ़ एवं वनमण्‍डल स्‍तरीय उड़नदस्‍ता का सम्‍पूर्ण वन अमले के साथ-साथ पुलिस बल जतारा के सहयोग से ग्राम मुहारा में अवैध रूप से संचालित हो रही आरामशीन पर दबिश दी गई जिसकी सूचना आरोपी को पहले ही लगने पर उसके द्वारा आरामशीन परिसर में रखी वनोपज को रातों-रात गायब करा दिया गयाा, लेकिन जमीन में गड़ी आरामशीन एवं उसके सहायक उपकरणों को मौके से नहीं लेे जा पाया। जिसके बाद आज दिनांक 12 जनवरी 2024 को सम्‍पूर्ण वन अमले के साथ अवैध रूप से संचालित आरामशीन को जमीजोद करते हुए जप्‍ती की कार्यवाही की गई और मौके से आठ से दस नग चिरान की जप्‍ती के साथ-साथ आरामशीन के उपकरण, आरामशीन प्‍लेट, आरामशीन पहिया, पुल्‍ली, पट्टा, ब्‍लैड, डीजल  पम्‍प एवं छोटे-छोटे उपकरणों की जप्‍ती की जाकर मौके से आरोपी के विरूद्ध काष्‍ठ चिरान (विनियमन) अधिनियम 1984 की सुसंगत धाराओं के वन अपराध - प्रकरण को अग्रिम कार्यवाही हेतु विवेचना में लिया गया। उक्‍त कार्यवाही वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के कुशल नेतृत्‍व में की गई, जिसमें वन परिक्षेत्र अधिकारी टीकमगढ़ सौरभ जैन, वन परिक्षेत्र अधिकारी बल्‍देवगढ़ नीतेश सोनी, जतारा पुलिस बल के साथ-साथ वन परिक्षेत्र जतारा, टीकमगढ़, बल्‍देवगढ़ एवं वनमण्‍डल टीकमगढ़ के उड़नदस्‍ता दल के साथ सम्‍पूर्ण वन अमला शामिल रहा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अमेरिका में आज से ट्रम्प युग का आगाज

करीब 250  साल पहले आजाद हुए अमेरिका यानि संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में आज से एक बार फिर से ट्रम्प युग का आगाज हो रहा है ।  ट्रम्प यानि डोनाल्ड...