मकर संक्रांति के अवसर पर बाटे कंबल और गजक

सिन्धु सामाजिक सहायता  चेरिटेबल ट्रस्ट ने इस बार मकर संक्रांति के अवसर पर राशन सहायता सामग्री के साथ-साथ कंबल और गजक भी बाटी 

 ग्वालियर / पूज्य सिन्धु हिंदू जनरल पंचायत द्वारा गठित सिन्धु सामाजिक सहायता चेरिटेबल  ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी अमर माखीजा जी ने बताया कि 14 जनवरी रविवार   को दाना ओली पंचायत कार्यालय पर समाज की  निर्धन महिलाओं को   राशन सामग्री  के साथ मकर संक्रांति के उपलक्ष में गजक के पैकेट और नव वर्ष के उपलक्ष में कंबल वितरित किए गए और गेहूं,चावल, छोले,पोहे,शक्कर,चाय पत्ती,नमक, पापड़, टोश,ब्रेड,बिस्किट 100/- नकद और निशुल्क दवाइयां भी जरूरतमंदों को दी गई, सतीश बेगवानी ने जांच कर  दवाइयां दी I 

कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाहा और भाजपा नेता नेता और पार्षद श्री हरीपाल जी भी उपस्थित रहे  इस अवसर पर पंचायत के अध्यक्ष ट्रस्ट के मुख्य न्यासी श्री श्रीचंद बलेचा और   जी  सहायता कमेटी  केअध्यक्ष श्री भगवान दास लखवानी  एवम प्रभारी धनराज दर्रा , पंचायत महासचिव श्रीचंद पंजाबी, संतोष वाधवानी सुशील कुकरेजा, ,विजय वलेचा गोपाल मोटवानी, सुरेश लछ वानी, प्रितमदास, प्रकाश पंजवानी,अमृत माखीजानी , दिलीप हुंदवानी, नरेन्द्र छबलानी,  मोनू कुकरेजा सुरेश वाधवा,  रोहित चांदवानी, आदि उपस्थित थे l 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इमरजेंसी ' की लोकप्रियता के मायने

  कंगना रनौत की बहुचर्चित फिल्म ' इमरजेंसी ' बॉक्स आफिस पर हिट होती है या फ्लाफ ये कहना अभी कठिन है क्योंकि ; इमरजेंसी ' की ओपनन...