ग्वालियर 1 जनवरी / विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत ग्वालियर शहर के विभिन्न वार्डों में शिविरों का आयोजन जारी है। इन शिविरों से अधिकाधिक पात्र परिवार लाभान्वित हो सकें, इस उद्देश्य से अगले आठ दिनों के दौरान शहर में आयोजित होने वाले शिविरों की तिथियाँ निर्धारित कर दी गई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 जनवरी को वार्ड 38 व 39 के लिए हीरा भूमिया चौराहा गोलपहाडिया व क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 17 ढोली बुआ का पुल के समीप शिविर लगाए जायेंगे। इसी तरह 3 जनवरी को वार्ड 40 व 49 के लिए क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 18 गोरखी पानी की टंकी, 4 जनवरी को वार्ड 44,46 व 50 के लिए क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 19 गोरखी व स्काउट महाराज बाडा में, 5 जनवरी को वार्ड 47,48,51 व 53 के लिए जनमित्र केन्द्र बरार समाज व बजरंग गढ पुलिया गोमती की फडी, 6 जनवरी को वार्ड 52, 54 व 55 के लिए क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 21 आमखो व कुशवाह सामुदायिक भवन गुढा गुढी का नाका में, 7 जनवरी को वार्ड 61 व 62 के लिए क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांम 22 खुरैरी व शा.मा.वि. सैंथरी में, 8 जनवरी को वार्ड 63 व 64 के लिए गंगा मालनपुर स्कूल व क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 23 पुरानी छावनी में एवं 9 जनवरी को वार्ड 65 के लिए क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 24 अजयुपर व किशन मंगला गार्डन में शिविर आयोजित किए जाएगें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें