बापू के आदर्शों पर चलकर संविधान बचाने की लड़ाई लड़ेगी कांग्रेसः डॉ देवेन्द्र शर्मा



राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 76वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने किया नमन

ग्वालियर 30 जनवरी। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा के नेतृत्व एवं महापौर डॉ. श्रीमती शोभा सिकरवार, विधायक डॉ. सतीश सिकरवार की उपस्थिती में आज राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की 76वीं पुण्यतिथि पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा फूलबाग स्थित गांधी उद्यान में श्रृद्धांजली सभा आयोजित की गई। 

श्रृद्धांजली सभा में कांग्रेसजनो ने सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यपर्ण किया। तदाउपरांत कांग्रेस नेतांओ ने गांधी जी का प्रिय भजन ’रघुपती राघव राजा राम-पतित पावन सीताराम’ का गायन कर बापू को श्रृद्धांजली अर्पित की। 

शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा, महापौर डॉ. श्रीमती शोभा सिकरवार एवं विधायक डॉ. सतीष सिकरवार ने राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर श्रृद्वांजलि अर्पित करने के उपरांत कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के आंदोलन मे राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी जी ने अिंहंसा के रास्ते पर चलकर भारत को आजाद कराने मे जो क्रांति की मशाल जलाई उस अहिंसा के मार्ग पर चलकर भारत ने पूरी दुनिया मे अपना लोहा मनवाया परंतु आज वही भारत देश अपने संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रहा है, केन्द्र की भाजपा मोदी सरकार द्वारा संविधान को ताक पर रख दिया है इसे लेकर देश का हर वर्ग आहत है, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने देश से जाति धर्म का भेदभाव को मिटाने के लिए दांडी यात्रा की। लेकिन आज भाजपा देश को वापस जाति धर्म के नाम पर बांटने मे लगी हुई है और देश में भय का माहौल बनाया जा रहा है, जिसे दूर करने के लिए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा देश को एकता के सूत्र में पिरोने के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी और भारत में दोबारा भाईचारा कायम होगा, कांग्रेस इस ही प्रकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के अहिंसा के आदर्शों पर चलकर संविधान बचाने की लड़ाई लड़ती रहेगी और देश की जनता को बताएगी कि किस प्रकार केन्द्र की भाजपा मोदी सरकार द्वारा देश के ंसविधान को मजाक बनाकर मनमानी की जा रही है, हम सभी आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर यह प्रण लें कि देश के संविधान ओर लोकतंत्र को ताक पर रखने वाली भाजपा सरकार को 2024 लोकसभा चुनाव में केन्द्र की सत्ता से हटाकर ही दम लेंगें यह ही बापू को सच्ची श्रृद्धांजली होगी। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित कांग्रेसजनो ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर मौन रखकर विनम्र श्रृद्धांजली दी। 

कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुनील शर्मा, कार्यवाहक अध्यक्ष महाराज सिंह पटेल, अमर सिंह माहोर, वीर सिंह तौमर, चतुर्भुज धनोलिया, राजेंन्द्र सिंह नाती, हरिओम शर्मा, उदल सिंह यादव, जेएच जाफरी, सरमन राय, जिला प्रवक्ता धर्मेन्द्र सिंह तौमर, देशराज भार्गव एड, राजीव शर्मा, ओमप्रकाश दुबे, अशोक सिंह सिकरवार, महेन्द्र शर्मा, जीवाजी राव मंडोले, सेवादल अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह गुर्जर, रामनरेश परमार, जसवंत शेजवार, तरूण सिंह कुशवाह, वीरेन्द्र तौमर, ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण कुशवाह, राकेश शर्मा, अब्दुल हमीद, अनुप शिवहरे, उपेन्द्र सिंह राजपूत, राजेश खान, आईटी सेल अध्यक्ष आदित्य सिंह सेंगर, भूपेन्द्र तौमर, संजीव दीक्षित, पार्षद अंकित कठ्ठल, सुरेन्द्र साहू, संदीप यादव, गोपीलाल भारतीय, नीरज सिंह यादव, आविद नकबी, दर्शन लाल मिश्रा, राकेश बाथम, सुरेन्द्र सिंह रावत, बाबूलाल चौरसिया, राजेश भदोरिया, श्रीमती गीता गुप्ता, श्रीमती अनीता पाल, श्रीमती साधना श्रीवास्तव, श्रीमती मनीषा शर्मा, सुरेश कुमार वाजपेयी, गोविंद सिंह राजपूत, विष्णूकांत शर्मा, राजेश सिंह कुशवाह, गनपत शाक्य, मुन्नालाल खरे, सत्यभाव सिंह राजावत, संतोश करन, गोपालदास प्रजापति, डॉ. आरसी राजपूत, राकेश सिहं राजपूत, अशोक सूर्यवंशी, रामनरेश शर्मा, निरंजन सिंह बघेल, सुभाष गुप्ता शिवहरे, नरेन्द्र सिंह, अवरार खान आदि सम्मलित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मप्र में शराबबंदी की सुगबुगाहट

मप्र में शराबबंदी को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गयी है ,हालांकि ये शराबबंदी अभी केवल प्रदेश के धार्मिक महत्व के गिने-चुने शहरों में ही करने की ब...