मेला अपनी निर्धारित अवधि मे प्रारम्भ हो इसके साथ वर्ष भर आयोजन हो

श्रीमंत माधवराव सिंधिया व्यापार मेला और मप्र चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के 120 साल के सफऱ पर चैम्बर अगली साल डिजिटल प्रदर्शनी लगाने को तैयार 

MPCCI की कार्यकारिणी की मेला मे हुई बैठक मे आये सुझाव

आज MPCCI की कार्यकारिणी समिति की बैठक मेला प्राधिकरण के प्रशासनिक भवन मे सम्पन्न हुई अध्यक्षता डॉ प्रवीण अग्रवाल ने की विशेष रूप से मेला सचिव निरंजन लाल श्रीवास्तव उपस्थित रहें I 

लगभग 100 से अधिक कार्यकारिणी सदस्यो की उपस्थिति मे सम्पन्न हुई बैठक मे अध्यक्षता करते हुए डॉ प्रवीण अग्रवाल ने कहा की मेले मे मीटिंग का आशय है की आज हम केवल मेले की बेहतरी के सुझावों पर ही चर्चा करेंगे साथ ही आपने कहा की मेले की पहचान के रूप मे स्थापित पशु मेला दंगल कबड्डी स्थानीय खेल और संस्कृति का भी फोकस कर चालू किया जाये जिससे स्थानीय प्रतिभाओ के साथ ग्रामीण परिवेश को भी जोड़ा जा सके वही मेला के लिए मौसम के सीजन के हिसाब से नाईट चाट बाजार के साथ कैलेंडर बनना चाहिए जिससे वर्ष भर आयोजन हो सके I 

मानसेवी सचिव दीपक अग्रवाल ने कहा की हम सभी को आज ऐसे सुझाव देना है जिससे मेला अपने पुराने स्वरूप को प्राप्त कर सके I 

उपाध्यक्ष डॉ राकेश अग्रवाल ने कहा की मेला का अपना इतिहास है लेकिन इसका स्वरूप निरंतर गिरावट की और है इसके लिए निरंतर इस पर कार्य करना होगा I 

सयुंक्त सचिव पवन अग्रवाल ने कहा की पार्किंग की स्तिथि उबड़ खाबड़ है वही रेसकोर्स रोड के मुख्यद्वार पर अंधेरा रहता है जिससे मुख्यसड़क से लगता ही नहीं है की इतने बड़े आयोजन स्थल है कोषाध्यक्ष संदीप नारायण अग्रवाल ने कहा की मेले मे पहले विभागों की प्रदर्शनी बाल रेल और स्थानीय आयोजन होते थे जो अब नहीं दीखते है जो पहले सिर्फ मेला मे दीखते थे जिसका लोगो को इंतजार रहता था I 

मेला प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक प्रेमी ने कहा की सौ एकड़ से अधिक जगह पर 120 वर्षो से लगने वाले इस मेला की शुरुआत माधवमाहाराज प्रथम ने की थी लेकिन अव्यवस्थाओ की वज़ह से यह अपने वैभव को खो चूका है इसके सुधार के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास करने होंगे I 

आये सुझाव

नाईट चाट बाजार लगे

फेसिलेटेशन सेंटर का वास्तविक उपयोग हो

प्रगति मैदान की तर्ज पर मेले मे ओधोगिक और व्यापारिक फेयर लगे

मेला की सुरक्षा के लिए गेट बंद हो जिससे मेला अवधि के बाद अनाधिकृत रूप से प्रवेश न हो

मेला का एक सेक्टर की दुकाने पक्की बने धीरे धीरे सारी दुकाने पक्की बने

मेले मे दंगल के लिए एक स्टेडियम बना था करोड़ो रूपये की लागत से बना यह स्टेडियम नशे का स्थल हो गया है उसे पूरा कर उसका उपयोग हो I 

झूले पूर्ण सुरक्षा के साथ संचालित हो I 

मेले का आधुनिककरण होकर तकनीक का इस्तेमाल कर ऑनलाइन दुकानों की बुकिंग और ऑनलाइन पार्किंग की पर्ची भी कटे I 

मेला सचिव ने सारे सुझावों को नोट कर कहा की हम निरंतर मेला सुधार के लिए कार्य कर रहें है लेकिन बोर्ड का गठन नहीं होने के कारण कई बार तत्काल निर्णय लेने मे असुविधा होती है जिससे कई बार परेशानी आती है हलाकि मंत्री जी मेला को लेकर सक्रिय है और समय समय पर निर्देश देते रहते है I 

आज के सुझाव जिनपर तत्काल अमल किया जा सकेगा तत्काल अमल करेंगे जो नितिगत है उसका प्रस्ताव भेजेंगे I 

सभा के अंत मे अध्यक्ष डॉ प्रवीण अग्रवाल ने कहा की आज के सुझावों को बिंदु अनुसार चैम्बर मे भी बैठक कर एक विस्तार से रिपोर्ट बनाकर सरकार को प्रस्तुत करेंगे बैठक मे ग्वालियर की पहचान को बनाये रखने के लिए हरिद्वार मिष्ठान भंडार के संचालक ललित अग्रवाल को सम्मानित भी किया गया I 

आज की बैठक मे डॉ प्रवीण अग्रवाल राकेश अग्रवाल दीपक अग्रवाल पवन अग्रवाल संदीप नारायण अग्रवाल अशोक प्रेमी अंजलि बत्रा हरिकांत समाधिया आशीष अग्रवाल अनुराग गर्ग अभिषेक गोयल मनोज सांघी मुकेश गोयल संजय अग्रवाल भारती बंसल नंदकिशोर गोयल राहुल गोयल दीपक जेसवानी महेन्द्र साहू अमित सेठी आर पी अग्रवाल दीपक अग्रवाल संजय नारायण अग्रवाल आदि उपस्थित थे l 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...