थाना प्रभारी अंकित दुबे की बड़ी कार्यावाही,अवैध शराब सहित आरोपियो को किया गिरफ्तार

 

अजय अहिरवार aapkedwar news 

 चंदेरा- पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित कासवानी के द्वारा चलाये जा रहे अवैध शराब के क्रय,विक्रय परिवहन के विरुद्ध  धरपकड़ अभियान के तहत व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ सीताराम ससत्या के निर्देशन मे एवं एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी चंदेरा अंकित दुबे ने पुलिस स्टाफ चंदेरा के साथ अवैध शराब का परिवहन करते हुए आरोपीयो की शराब को जप्त कर कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज कर दिया है पूरा मामला थाना चंदेरा के अन्तर्गत विजरौठा तिगेला का है I 

मुखबिर से सूचना मिली थी की कुछ लोगो के द्वारा  अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है थाना प्रभारी चंदेरा अंकित दुबे ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए हमराह स्टाफ के साथ बताये स्थान पर दबिस दी तो ग्राम विजरौठा के तिगेला पर आरोपी नीरज पिता नारायण दास अहिरवार उम्र 24 साल निवासी भनवारा खिरक पैतपुरा व सुरेन्द्र पिता चिरंजी लाल अहिरवार उम्र 23 साल निवासी पैतपुरा के पास से पैशन प्रो मोटरसाइकिल व 350 क्वाटर देशी सफेद मदिरा जिसकी कुल मात्रा 63 लीटर कीमत 24500 रूपये की जप्त कर आरोपियो के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है उक्त कार्यवाही मे उप निरीक्षक अंकित दुबे थाना प्रभारी चंदेरा,सउप निरीक्षक रामपाल परिहार,आरक्षक वेद प्रकाश शर्मा,अरविंद सुमन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इमरजेंसी ' की लोकप्रियता के मायने

  कंगना रनौत की बहुचर्चित फिल्म ' इमरजेंसी ' बॉक्स आफिस पर हिट होती है या फ्लाफ ये कहना अभी कठिन है क्योंकि ; इमरजेंसी ' की ओपनन...