उद्यानिकी मंत्री कुशवाह ने प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों से किया संवाद

कहा किसान हितैषी योजनाओं की बदौलत मध्यप्रदेश खाद्यान्न उत्पादन में अग्रणी राज्य बना 

वर्ष-2023 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों ने की ग्वालियर की पौधशाला और नीम पर्वत की सराहना 

ग्वालियर 7 जनवरी / किसानों की आय दोगुनी हो और किसान खुशहाल बनें। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के इस संकल्प प्रदेश सरकार पूरा कर रही है। किसान हितैषी योजनाओं की बदौलत मध्यप्रदेश खाद्यान्न उत्पादन में देश का अव्वल राज्य बन गया है। इसमें उद्यानिकी का भी अहम योगदान है। यह बात उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने कही। श्री कुशवाह रविवार को मेला रोड़ स्थित शासकीय पौधशाला में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के प्रशिक्षु अधिकारियों से संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्वालियर की शासकीय पौधशालाओं को आदर्श बनाया जायेगा। साथ ही इसी तर्ज पर सम्पूर्ण प्रदेश की नर्सरियों को सुदृढ़ता प्रदान की जायेगी, जिससे उद्यानिकी को बढ़ावा मिल सके। 

भारतीय प्रशासनिक सेवा के लगभग डेढ़ दर्जन प्रशिक्षु अधिकारी भारत दर्शन यात्रा के तहत ग्वालियर आए हैं। इन अधिकारियों ने रविवार को शासकीय पौधशाला, आदर्श गौशाला लाल टिपारा और नीम पर्वत का भ्रमण किया। 

उद्यानिकी मंत्री श्री कुशवाह ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों से संवाद के दौरान कहा कि उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण से किसानों को जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार भरपूर अनुदान देगी। साथ ही उन्हें उद्यानिकी फसलों के संबंध में तकनीकी प्रशिक्षण भी दिलाया जायेगा। श्री कुशवाह ने प्रशिक्षु अधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएँ दीं। साथ ही आशा व्यक्त की कि वे अपने प्रशासनिक दायित्व के दौरान किसानों को उद्यानिकी फसलों की ओर प्रोत्साहित कर उनकी आमदनी बढ़ाने में सहभागी बनेंगे। 

ग्वालियर भ्रमण पर आए प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने नीम पर्वत व शासकीय पौधशाला में उद्यानिकी को बढ़ावा देने के लिये अपनाई गई तकनीक की खुलकर सराहना की। साथ ही आदर्श गौशाला लाल टिपारा की व्यवस्थाओं की भी उन्होंने तारीफ की। ज्ञात हो ग्वालियर में मनरेगा एवं अन्य योजनाओं के संयोजन से वृहद वृक्षारोपण कर नीम पर्वत व शीशम पर्वत विकसित किए गए हैं। इन्हें देखने के लिये पहले भी भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु सेवा के अधिकारी आते रहे हैं। 

आरंभ में उद्यानिकी मंत्री श्री कुशवाह एवं प्रशिक्षु अधिकारियों ने शासकीय पौधशाला में सीजनल एवं मदर प्लांट के सभी सेक्टर देखे। सहायक संचालक उद्यानिकी श्री एमपीएस बुंदेला ने नर्सरी में उपलब्ध पौधों और पौधे उगाने की नई-नई तकनीकों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में संयुक्त संचालक उद्यानिकी श्री बृजेन्द्र सिंह भदौरिया ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। 

ये प्रशिक्षु अधिकारी हैं ग्वालियर भ्रमण पर 

भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष – 2023 बैच के अमित गुप्ता, अनिरूद्ध पाण्डेय, अजीत सिंह, अंकित कुमार जैन, माधव भारद्वाज, मोहम्मद इरफान, नवनीत सिंह, नयन गौतम, नितिन सिंह, राहुल श्रीवास्तव, सुश्री आयुषी जैन, सुश्री प्रसनजीत कौर, सुश्री पूजा मीणा, सुश्री सक्षमा, सुश्री श्रेयांशी जैन व सुश्री स्मृति मिश्रा भारत दर्शन यात्रा के तहत ग्वालियर भ्रमण पर आए हैं।  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को सत्ता तक पहुंचा दिया ,लेकिन...